Hindi NewsLocalUttar pradeshAyodhyaMayabazarDainik Bhaskar News, Dainik Bhaskar, Latest Dainik Bhaskar News, Dainik Bhaskar Latest News Heaps Of Garbage In Gosaiganj Vegetable Marketगोसाईगंज सब्जी मंडी में गंदगी का अंबार: नगर पालिका प्रशासन सफाई व्यवस्था से बेखबरसंतोष कुमार | माया बाजार(अयोध्या), अयोध्या 6 घंटे पहलेकॉपी लिंकसब्जी मंडी में गंदगी का अंबार।विकासखंड मया बाजार स्थित गोसाईगंज सब्जी मंडी में गंदगी का अंबार लगा हुआ है। यहां जगह-जगह कूड़े के ढेर और भरी हुई नालियां स्वच्छता अभियान की पोल खोल रही हैं। यह मंडी लगभग 5 से 7 जिलों के लोगों के लिए सब्जी और फल क्रय-विक्रय का प्रमुख केंद्र है।सुबह 4 बजे से ही हजारों की संख्या में लोग यहां खरीदारी के लिए इकट्ठा होते हैं। हालांकि, मंडी में फैली गंदगी और कचरे के कारण पूरे बाजार में दुर्गंध व्याप्त है। इससे न केवल ग्राहकों को बल्कि दुकानदारों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।दैनिक भास्कर टीम की ग्राउंड रिपोर्ट के दौरान दुकानदारों शमशाद अली, रामकरन वर्मा, विजय बहादुर मौर्य और स्वामी प्रसाद ने बताया कि मंडी में सफाई व्यवस्था लगभग न के बराबर है। उन्होंने कहा कि कूड़े और कचरे से भरी नालियों के कारण बदबू इतनी ज्यादा है कि सब्जी बेचना मुश्किल हो गया है। दुकानदारों ने आशंका जताई कि यदि यही स्थिति बनी रही, तो भविष्य में ग्राहकों की संख्या कम हो जाएगी और लोग बीमारियों का शिकार हो सकते हैं।इस संबंध में जब नगर पालिका की ईओ सीमा राय से बात की गई, तो उन्होंने जल्द ही सफाई कर्मियों को लगाकर मंडी में सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाएगा कि किसी भी ग्राहक या दुकानदार को किसी प्रकार की समस्या न हो।
Source: Dainik Bhaskar January 09, 2026 08:52 UTC