सेल को तीसरी तिमाही में 616 करोड़ का शुद्ध लाभ - News Summed Up

सेल को तीसरी तिमाही में 616 करोड़ का शुद्ध लाभ


नई दिल्ली (बिजनेस डेस्क)। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) ने चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर, 2018) में 616 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ अर्जित किया है। पिछले वर्ष की इसी अवधि में यह राशि महज 43 करोड़ रुपये थी। कंपनी ने चालू वित्त वर्ष की ही पिछली तिमाही के 554 करोड़ रुपये के मुकाबले भी लाभ में 11 फीसद की वृद्धि दर्ज की है। सेल ने तीसरी तिमाही में कुल 15,660 करोड़ रुपया का कुल कारोबार किया है। यह पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि के 15,190 करोड़ रुपये के मुकाबले तीन फीसद अधिक है।समीक्षाधीन अवधि में कंपनी ने उत्पादन और वित्तीय दोनों मोर्चो पर बेहतर निष्पादन किया है। यही नहीं, कंपनी ने चालू वित्त वर्ष के शुरुआती नौ महीने (अप्रैल-दिसंबर, 2018) में पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि के मुकाबले सभी वित्तीय मानकों पर अच्छा प्रदर्शन किया है। सेल ने समीक्षाधीन अवधि में 43 लाख टन कच्चे स्टील का उत्पादन किया है, जो अब तक की किसी भी तिमाही का सर्वाधिक उत्पादन है। यह वित्त वर्ष 2017-18 की तीसरी तिमाही के 39 लाख टन के मुकाबले 10 फीसद अधिक है।Posted By: Nitesh


Source: Dainik Jagran February 08, 2019 04:18 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */