Hindi NewsLocalRajasthanUdaipur4 Lakhs Admitted To Army, 2 Arrested Including Retired ArmyAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐपसेना भर्ती में ठगी: 4 लाख में सेना में भर्ती का झांसा, रिटायर्ड फौजी सहित 2 पकड़ेउदयपुर 9 घंटे पहलेकॉपी लिंकखेलगांव में चल रही सेना भर्ती रैली में फर्जी दस्तावेजों से शामिल होने आए 19 अभ्यर्थियों के पकड़े जाने के एक दिन बाद ठगी में रिटायर्ड फौजी सहित दो लोग पकड़े गए। गिरोह के सरगना सहित दो संदिग्धों को आर्मी इंटेलिजेंस और पुलिस की जिला स्पेशल टीम ने बुधवार देर रात सुखेर स्थित झनकार होटल से पकड़ा।एक आर्मी की राजपूत बटालियन से सेवानिवृत्त कमलेश गुर्जर निवासी कोटपूतली है और दूसरा नागौर निवासी नरेंद्र जाट है। दोनों को देर रात सुखेर पुलिस के हवाले कर दिया गया। प्राथमिक जांच में सामने आया कि आरोपी अभ्यर्थियों से चार लाख रुपए लेकर सेना में भर्ती कराने की बात कहते थे।बुधवार दोपहर नागौर निवासी नरेंद्र नामक अभ्यर्थी से 10 हजार रुपए एडवांस भी लिए थे। अब तक 10 से ज्यादा अभ्यर्थियों से राशि लेना सामने आया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि कुछ दिन से इस प्रकार के फर्जीवाड़े की सूचना मिल रही थी। जाल बिछाया और संदिग्धों को होटल से दबोचा। उनके पास में कई अभ्यर्थियों के दस्तावेज मिले हैं। देर रात दस्तावेजों को चैक करने की कार्रवाई चलती रही। थानाधिकारी मुकेश सोनी ने बताया कि कुछ व्यक्तियों को लाए हैं जांच के बाद स्थिति साफ होगी। |
Source: Dainik Bhaskar February 25, 2021 00:20 UTC