Hindi NewsLocalDelhi ncrGurgaonStone Thieves Overturned Stones On The Road To Avoid Police CatchAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐपचोरों के हौसले बुलंद: पत्थर चोरों ने पुलिस पकड़ से बचने को पत्थरों को रोड पर पलट कर किया रोड जामतावडू 9 घंटे पहलेकॉपी लिंकतावडू. पटौदी रोड पर पड़े पत्थर।शहर व क्षेत्र में पत्थर चोरों के हौंसले बुलंद हो गए है। ऐसा ही एक उदाहरण मंगलवार की देर रात्रि देखने को मिला। जब चोरी की पत्थर डंपरों में भरकर ले जाने वालों ने पुलिस पकड़ से बचने के लिए शहर के पटौदी रोड पर डंपरों से पत्थरों को रोड पर दूर तक गिरा दिया। जिससे वाहन चालकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा।पटौदी रोड पर एक गोदाम के चौकीदार ने बताया कि गत रात्रि करीब एक बजे के समय पुलिस पत्थर से भरे डंपरों का पीछा कर रही थी। उसी समय डंपर चालकों ने डंपर के जैक को उठाकर पत्थरों को रोड पर दूर-दूर तक पलट कर भागने में कामयाब रहे।
Source: Dainik Bhaskar February 25, 2021 00:16 UTC