लौटेगी रौनक: पहली व दूसरी कक्षाएं भी एक मार्च से लगेंगी, निदेशालय ने जारी किए आदेश - News Summed Up

लौटेगी रौनक: पहली व दूसरी कक्षाएं भी एक मार्च से लगेंगी, निदेशालय ने जारी किए आदेश


Hindi NewsLocalDelhi ncrGurgaonThe First And Second Classes Will Also Be Held From March 1, The Directorate Has Issued OrdersAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐपलौटेगी रौनक: पहली व दूसरी कक्षाएं भी एक मार्च से लगेंगी, निदेशालय ने जारी किए आदेशगुड़गांव 8 घंटे पहलेकॉपी लिंकपहली और दूसरी कक्षा के लिए एक मार्च से स्कूल खुलने जा रहे हैं। तीसरी से पांचवी तक के क्लासें लगने के बाद निदेशालय ने बुधवार शाम को पहली और दूसरी कक्षा के लिए भी स्कूल खोलने के आदेश जारी कर दिए हैं। इन छात्रों के लिए भी 3 घंटे ही कक्षाएं लगाई जाएंगी। वहीं कई प्रदेशों में बढ़ते मामलों को देखते हुए अभिभावक बच्चों को स्कूल नहीं भेजना चाहते।कादीपुर में रहने वाले अभिभावक राजू ने बताया कि बुधवार से उन्होंने अपने एक बच्चे को स्कूल भेजना शुरू कर दिया है। वहीं 1 मार्च से खुलने वाली पहली कक्षा के तहत भी बच्चों को स्कूल भेजेंगे। क्योंकि घर में उस तरीके से पढ़ाई नहीं हो पा रही स्कूल में रहकर बच्चे ठीक से पढ़ सकेंगे।अभिभावक निशा ने बताया कि पहली और दूसरी कक्षा के छात्रों के लिए अभी स्कूल उतना सुरक्षित नहीं होगा। क्योंकि छोटे बच्चे सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क का ध्यान नहीं रख सकेंगे। उप जिला शिक्षा अधिकारी कल्पना रंगा ने बताया कि बुधवार सुबह तीसरी से पांचवी कक्षा के छात्र 11 महीने बाद स्कूल आए तो वहीं शाम को निदेशालय ने पहली और दूसरी कक्षा के लिए भी स्कूल खोलने के आदेश जारी कर दिए हैं। जो कि 1 मार्च से खोले जाएंगे। सभी स्कूलों को इस बारे में अवगत करवाया गया है।


Source: Dainik Bhaskar February 25, 2021 00:11 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */