Hindi NewsLocalDelhi ncrIndia Has The Most Cyber Attack After JapanAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐपसाइबर क्राइम: जापान के बाद भारत में सबसे अधिक साइबर अटैक, दो टेलीकॉम कंपनियों की सेवा में एक साथ रुकावट से हुई परेशानीनई दिल्ली 7 घंटे पहलेकॉपी लिंकसाइबर क्राइमसाल 2020 में एशिया प्रशांत क्षेत्र में जापान के बाद सबसे अधिक साइबर हमले भारत पर हुए। आईबीएम सिक्योरिटी की बुधवार को जारी 2021 एक्स-फोर्स थ्रेट इंटेलिजेंस इंडेक्स रिपोर्ट में बताया गया है कि दुनिया पर हुए कुल साइबर हमलों के 7% हमले भारत पर हुए। यही नहीं, देश में फाइनेंस और इंश्योरेंस सेक्टर सबसे अधिक निशाने पर रहे।इसके बाद मैन्यूफैक्चरिंग और प्रोफेशनल सर्विसेस क्षेत्रों काे निशाना बनाया गया। रिपोर्ट के मुताबिक, साइबर अटैक के लिए रैनसमवेयर सबसे अधिक इस्तेमाल किया जाने वाला प्रकार रहा। करीब 40% हमले इसी तरीके से किए गए। रिपोर्ट तैयार करने के लिए रोज 130 से अधिक देशों में 150 अरब सुरक्षा संबंधी घटनाओं पर नजर रखी गई।
Source: Dainik Bhaskar February 25, 2021 00:04 UTC