सेटेलाइट ने पिछले साल जंगल में आग की 38 हजार से ज्यादा घटनाओं की पहचान कीनई दिल्ली, प्रेट्र। अंतरिक्ष विभाग ने कहा है कि पिछले साल सेटेलाइट ने जंगल में आग की 38,900 घटनाओं की पहचान की है। इनकी सूचनाएं राज्यों के वन विभाग से साझा की गईं हैं।मंत्रालय ने अपनी वार्षिक रिपोर्ट में कहा है कि फरवरी से जून 2018 के बीच उपग्रहों से मिले आंकड़ों का इस्तेमाल करते हुए सक्रियता से वनों में आग की निगरानी की गई। गर्मियों में आग लगने की घटनाएं अक्सर होती हैं।वर्ष 2018-2019 की वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार, 'सीजन के दौरान करीब 38,900 जगहों पर आग लगी।' मौजूदा बजट सत्र के दौरान यह रिपोर्ट संसद में पेश की गई। जंगल में आग की जानकारी भारतीय वन सर्वेक्षण, देहरादून के साथ साझा की गई। इसके अलावा चुनिंदा राज्य वन विभागों को SMS के जरिये अलर्ट भेजा जाता है।रिपोर्ट में कहा गया है कि मार्च 2018 में तमिलनाडु की कुरांगनी पहाड़ियों पर लगी भीषण आग की पहचान सेटेलाइट के जरिये की गई थी। 22-26 मई 2018 तक वैष्णोदेवी मंदिर के आसपास के क्षेत्रों में लगी भीषण आग की भी निगरानी की गई।अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एपPosted By: Dhyanendra Singh
Source: Dainik Jagran July 28, 2019 17:59 UTC