How would you like a vertical TV? Imagine having a vertical TV just for watching Instagram stories #ces2019 https://t.co/vQK264SdZr — Raymond Wong (@raywongy) 1546836265000One more video of how easy it is to build your own “perfect” TV using Samsung’s Micro LED TV panel modules #CES2019 https://t.co/utIUD8ahpf — Raymond Wong (@raywongy) 1546834720000अगर आप महंगा स्मार्टफोन खरीदने का शौक रखते हैं और आपका बजट कम है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। ई-कॉमर्स कंपनी Amazon EMI Fest के तहत कई ब्रांडेड स्मार्टफोन नो कॉस्ट ईएमआई के साथ दे रही है। यह EMI Fest 7 जनवरी को खत्म होगा। इस फेस्ट के तहत 6GB और 8GB रैम के स्मार्टफोन शामिल हैं। इसके अलावा, HDFC बैंक के डेबिट और क्रेडिट कार्ड पर 5% की अतिरिक्त छूट मिलेगी। इस फेस्ट में 5,400 रुपए का इंस्टैंट डिस्काउंट भी मिल रहा है। इतना ही नहीं इस ऑफर में यूजर 3 TB तक जियो 4G डेटा पा सकते हैं।Vivo V9 Pro को आप 847 रुपये की शुरुआती EMI पर खरीद सकते हैं। वीवो का नया स्मार्टफोन फुल व्यू डिस्प्ले 2.0 टेक्नॉलजी के साथ आता है। स्मार्टफोन में 6.3 इंच फुल एचडी+ डिस्प्ले है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है। स्क्रीन-टू-बॉडी आस्पेक्ट रेशियो 90 प्रतिशत है। डिस्प्ले की सुरक्षा के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास दिया गया है। स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 8.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है और इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर दिया गया है। वीवो वी9 प्रो में 6 जीबी रैम व 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। यूजर्स स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ा सकते हैं। वीवो का यह पहला स्मार्टफोन है जो ट्रिपल कार्ड स्लॉट के साथ आता है।सेल में Vivo Nex 1,882 रुपये की शुरुआती EMI पर मिल रहा है। इस स्मार्टफोन में 6.59 इंच का अल्ट्रा फुल व्यू स्क्रीन मौजूद है। फुल एचडी+ रेजॉलूशन वाले इस डिस्प्ले का आस्पेक्ट रेशियो 91.24 है। 8जीबी रैम और 128 जीजी की स्टोरेज के साथ आने वाले इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 SoC प्रोसेसर दिया गया है। यूजर्स अगर चाहें तो इस फोन की मेमरी को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से बढ़ा भी सकते हैं। ऐंड्रॉयड 8.1 ऑरियो ओएस पर चलने वाले इस फोन में 4,000 mAh की बैटरी के साथ फटॉग्रफी के लिए 12 मेगापिक्सल+5मेगापिक्सल का ड्यूस कैमरा सेटअप दिया गया है। सेल्फी के लिए इस फोन में मोटराइज्ड टेक्नॉलजी से लैस 8 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है।ऐमजॉन के ईएमआई फेस्ट में Oppo R17 1,647 रुपये की शुरुआती EMI में मिल रहा है। Oppo R17 में 6.4 इंच फुल एचडी+ डिस्प्ले (1080x2280 पिक्सल) दी गई है। इसकी स्क्रीन टु बॉडी रेशियो 91.5 है। ड्यूल सिम वाला यह स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 8.1 ओरियो आधारित कलर ओएस 5.2 पर रन करता है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 670 ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है। भारत में इसका 8 जीबी रैम वेरियंट में पेश किया गया है, जिसकी इंटरनल स्टोरेज 128 जीबी है। फोन में एफ/2.4 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और एफ/2.4 अपर्चर वाला 5 मेगापिक्सल सेकंडरी कैमरा दिया गया है। सेल्फी के लिए 25 मेगापिक्सल का कैमरा है। ओप्पो R17 प्रो में में 3700 एमएएच की बैटरी दी गई है जो ओप्पो की सुपर VOOC फास्ट चार्जिंग टेक्नॉलजी को सपॉर्ट करती है।Oppo F9 Pro को आप 1,035 रुपये की EMI में खरीद सकते हैं। ओप्पो एफ9 प्रो में वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले है। डिवाइस में 6.3 इंच फुल एचडी+ डिस्प्ले है जिसका रेजॉलूशन 1080x2280 पिक्सल है। स्क्रीन का आस्पेक्ट रेशियो 19:5:9 है। डिस्प्ले की सुरक्षा के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास दिया गया है। -डिवाइस ड्यूल-सिम फंक्शनालिटी सपॉर्ट करता है और इसमें रियर पर फिंगरप्रिंट सेंसर मौज़ूद है। हैंडसेट में एलईडी फ्लैश और अपर्चर एफ/1.8 के साथ 16 मेगापिक्सल प्राइमरी व अपर्चर एफ/2.0 के साथ 2 मेगापिक्सल सेकंडरी कैमरा दिया गया है। फोन में अपर्चर एफ/2.0 के साथ सोनी आईएमएक्स576 सेंसर वाला 25 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा है जो एआई सपॉर्ट के साथ आता है।OnePlus 6T को आप 1,789 रुपये की EMI में खरीद सकते हैं। इस स्मार्टफोन पर ईएमआई 1,789 रुपए से शुरु है। OnePlus 6T स्मार्टफोन लेटेस्ट ऐंड्रॉयड 9.0 पाई आधारित ऑक्सीजन ओएस पर चलेगा। ड्यूल सिम (नैनो) वाले इस स्मार्टफोन में 6.41 इंच का फुल एचडी+ (2340x1080 पिक्सल) ऐमोलेड डिस्प्ले दिया गया है, जिसका ऐस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। साथ ही कॉर्निंग गोरिला ग्लास 6 की प्रोटोक्शन भी दी गई है। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है, लेकिन नॉच पिछली बार से छोटी है। यह बहुत हद तक वीवो के स्मार्टफोन में लगी वॉटरड्रॉप नॉच जैसी दिखती है। फोन में क्वालकम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया है। इसे 6GB और 8GB रैम वेरियंट में पेश किया गया है। साथ ही 128GB और 256GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। फोन में माइक्रोएसडी कार्ड का सपॉर्ट नहीं दिया गया है। पहली बार कंपनी ने फोन में 'बूस्ट मोड' पेश किया है जिसकी मदद से 20 पर्सेंट ज्यादा तेजी से ऐप ओपन होंगे। यह मिरर ब्लैक और मिडनाइट ब्लैक कलर में उपलब्ध होगा।पिछले साल के कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक शो ( CES ) में दक्षिण कोरिया की कंपनी सैमसंग ने बड़ी स्क्रीन वाला microLED टीवी पेश किया था। 146 इंच वाले इस टीवी को कंपनी ने ' The Wall ' नाम दिया था। साल 2019 की शुरुआत भी कंपनी ने इसी तकनीक के साथ की है, हालांकि छोटे साइज में। इस बार सैमसंग ने 75 इंच वाला 4K टीवी पेश किया है। 'द वॉल' टीवी की तरह इसमें भी माइक्रोएलईडी तकनीक का इस्तेमाल किया गया है।दरअसल यह टीवी बहुत सारी MircroLED's से मिलकर बना है। इसमें लाखों रेड, ग्रीन और ब्लू माइक्रोस्कोपिक LED चिप्स लगाई गई हैं, जो खुद की रौशनी उत्पन्न करती हैं। अलग-अलग MircroLED चिप्स होने के कारण इसका साइज या आस्पेक्ट रेशियो भी आसानी से परिवर्तित किया जा सकता है।सैमसंग का दावा है कि इस तकनीक के कारण आपका टीवी देखने का नजरिया बदल जाएगा
Source: Navbharat Times January 07, 2019 06:22 UTC