ईडी ने विजय माल्या की 1200 करोड़ रुपये की संपत्तियों को जब्त करने की प्रक्रिया को किया शुरू - News Summed Up

ईडी ने विजय माल्या की 1200 करोड़ रुपये की संपत्तियों को जब्त करने की प्रक्रिया को किया शुरू


ईडी ने विजय माल्या की 1200 करोड़ रुपये की संपत्तियों को जब्त करने की प्रक्रिया को किया शुरूनई दिल्ली (बिजनेस डेस्क)। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शराब कारोबारी विजय माल्या की 1,200 करोड़ रुपये से अधिक की उन संपत्तियों और 11,000 करोड़ रुपये के शेयर्स की सूची तैयार करना शुरू कर दिया है, जिन्हें जब्त किया जाना है। माल्या पहले ऐसे कारोबारी हैं जिनके खिलाफ भगोड़ा आर्थिक अपराधी अधिनियम, 2018 के अंतर्गत कार्रवाई होने जा रही है।गौरतलब है कि मुंबई की एक विशेष अदालत की ओर से 5 जनवरी को शराब कारोबारी विजय माल्या को भगोड़ा आर्थिक अपराधी घोषित किया जा चुका है।भगोड़ा आर्थिक अपराधी घोषित होने के बाद जांच एजेंसियों के लिए देश भर में शराब कारोबारी की संपत्तियों को जब्त करने का अधिकार मिल गया है। इनमें उनकी मुंबई, बेंगलुरू, नई दिल्ली और तमिलनाडु की संपत्तियां शामिल हैं। उनकी दो बड़ी संपत्तियों में 3.09 लाख वर्ग फुट में फैला यूबी सिटी एरिया और किंगफिशर टॉवर प्रॉपर्टी हैं, जिनकी कुल कीमत 2,000 करोड़ रुपये आंकी जा रही है। इतना ही नहीं विजय माल्या के पास तमाम कंपनियों में शेयर हिस्सेदारी भी है जिसमें यूनाइटेड ब्रुअरीज, यूनाइटेड स्पिरिट्स और मैक्डॉवल होल्डिंग्स प्रमुख हैं।इतना ही नहीं ईडी देश के बाहर भी विजय माल्या की संपत्तियों को जब्त करने के लिए एक पूरक आवेदन दायर करने की योजना बना रहा है। जांच एजेंसियां पहले से ही माल्या की बेनामी और प्रॉक्सी एसेट्स को जब्त कर चुकी हैं, जिनके मूल्य की गणना की जा रही है। माना जा रहा है कि भारत में माल्या के वकील विशेष अदालत के फैसले को चुनौती दे सकते हैं।Posted By: Praveen Dwivedi


Source: Dainik Jagran January 07, 2019 06:11 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */