harish dwivedi controversial statement: bjp mp harish dwivedi said if you want mp must not steal then increase facilities - वेतन से खर्च पूरे नहीं होते तो राजनीतिक व्यक्ति चोरी करेगा हीः BJP सांसद हरी - News Summed Up

harish dwivedi controversial statement: bjp mp harish dwivedi said if you want mp must not steal then increase facilities - वेतन से खर्च पूरे नहीं होते तो राजनीतिक व्यक्ति चोरी करेगा हीः BJP सांसद हरी


भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सांसद हरीश द्विवेदी ने विवादित बयान दिया है। उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी से सांसदों का वेतन बढ़ाने की मांग है। उन्होंने कहा है कि अगर राजनीतिक व्यक्तियों की चोरी रोकनी है तो उनका वेतन बढ़ाया जाना चाहिए। आज एक सांसद से ज्यादा वेतन एक प्राइमरी स्कूल के शिक्षक का है। ऐसे में विधायकों, सांसदों और मंत्रियों का वेतन और सुविधाएं बढ़ाई जाएं।हरिश द्विवेदी उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले से सांसद हैं। वह रविवार को जिला पंचायत सभागार में आयोजित युवा संवाद रैली में पहुंचे थे। यहां पर उन्होंने कहा, 'एक सांसद अपने क्षेत्र में अगर ठीक से काम करे तो उसे बारह कर्मचारी रखने की जरूरत है।'सांसद ने कहा, 'आप हमारे यहां आएंगे और कहेंगे कि सांसद जी पत्र लिख दीजिए। अगर हम कहें कि जाकर टाइप करवा लीजिए तो आप क्या कहेगें? तो हमें टाइपिस्ट रखने की जरूरत है, पानी पिलाने वाला, खाना बनाने वाला सब रखना है।'उन्होंने कहा, 'अगर आप चाहते हैं कि कोई सांसद, विधायक, मंत्री चोरी न करे तो उसकी सुविधाएं बढ़ाइए। आप हमारी भी तो मजबूरी समझिए। सिर्फ आपकी ही मजबूरी नहीं है। एक प्राइमरी स्कूल का सीनियर टीचर हम लोगों से ज्यादा वेतन पा रहा है।'


Source: Navbharat Times January 07, 2019 06:05 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */