खास बातें मध्य प्रदेश के बुरहानपुर का मामला सूखी नदी में चल रहा था पुल बनाने का काम बारिश के बाद अचानक नदी में आ गया पानी का बहावमध्य प्रदेश में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां बुरहानपुर में एक सूखी नदी पर पुल बनाने का काम चल रहा था, इस बीच अचानक नदी में पानी आ गया और कर्मचारी पानी की तेज धार में फंस गए. इसी बीच अचानक नदी में पानी की तेज धार आ गई और इस धार में सभी मजदूर फंस गए. यहां बारिश के कारण नाले का जलस्तर अचानक बढ़ गया था और इसकी वजह से कार पानी के तेज बहाव में बह गई थी. जैसे ही कार नाले की पुलिया के बीच तक पहुंच पाती उससे पहले ही पानी के बहाव में कार बह गई.
Source: NDTV June 30, 2019 13:41 UTC