परिजन बोले- 7 जून को हुई थी सगाई, 26 जून की तय हुई थी शादीदैनिक भास्कर Jun 09, 2020, 05:52 AM ISTइंदौर. मेरे मरने में किसी का हाथ नहीं। मैं खुद अपनी इच्छा से मरना चाहती हूं, क्योंकि लाइफ बहुत गंदी है। डोंट ट्रस्ट ऐनी वन। मुझे माफ करना पापा... मैंने हर बार आपका खर्च करवाया। डोंट ट्रस्ट ऐनी वन। यह सुसाइड नोट लिखकर सोमवार दोपहर अशोक नगर में रहने वाली 27 वर्षीय प्रीति निर्मल नाम की युवती ने फांसी लगा ली।एरोड्रम थाना प्रभारी अशोक पाटीदार के अनुसार, प्रीति एक कार शो-रूम में एचआर हेड थी। रविवार को उसकी सगाई विजय नगर में रहने वाले पवन मुर्रमकर से हुई थी। शादी 26 जून को होना तय हुई थी।उधर, मार्केटिंग कंपनी में काम करने वाले मंगेतर पवन ने बताया कि प्रीति से मैट्रिमोनीयल साइट के मार्फत उसकी पहचान हुई थी। फरवरी में मुलाकात के बाद दोनों प्रेम करने लगे। फिर प्रीति ने अपनी मां को जानकारी दी तो वे लोग शादी के लिए जल्दी करने लगी। मुझे पता चला कि प्रीति मंगली है। उसकी मां का कहना था कि हमने पूजा करा दी है। मेरे पंडित ने भी कहा कि शादी के बाद जान का खतरा नहीं है, इसलिए शादी कर सकते हैं। हम सब तैयार थे। हमने रविवार को प्रोग्राम रखा, तब उसकी मां ने कहा कि शादी 26 जून को करना है, लेकिन हमारी तैयारी नहीं थी। मेरी बहन भी प्रेग्नेंट है, जो शादी में शामिल नहीं हो सकती थी, इसलिए हमने देवउठनी ग्यारस पर शादी की बात कही, लेकिन वे लोग नहीं मान रहे थे। इससे प्रीति तनाव में आई गई। मैंने उसे समझाया, लेकिन उसका कहना था कि मेरी मां नहीं मानेंगी।दोपहर में तुलसी और पीपल का पौधा लाकर कहा- अब इनकी पूजा करूंगी, कभी नहीं करूंगी शादीरात को पवन की मां और बहन ने फोन पर कहा- अभी शादी नहीं होगी। देवउठनी ग्यारस के बाद देखेंगे। यह सुनते ही प्रीति तनाव में आ गई। सोमवार दोपहर वह तुलसी व पीपल का पौधा लाई। कहने लगी कि अब रोज इनकी पूजा करूंगी। कभी शादी नहीं करूंगी। फिर कमरे में चली गई। पांच मिनट बाद छोटी बहन पायल अंदर गई तो प्रीति फंदे पर थी। कमरे से एक सुसाइड नोट मिला है।
Source: Dainik Bhaskar June 09, 2020 00:22 UTC