सुरियावां-जौनपुर मार्ग बदहाल, बड़े गड्ढे: हादसों का खतरा बढ़ा, स्थानीय लोगों ने मरम्मत की मांग की - Suriyawan News - News Summed Up

सुरियावां-जौनपुर मार्ग बदहाल, बड़े गड्ढे: हादसों का खतरा बढ़ा, स्थानीय लोगों ने मरम्मत की मांग की - Suriyawan News


Hindi NewsLocalUttar pradeshBhadohiSuriyawanSuriyawan Jaunpur Road In Bad Condition, Big Potholes Bhadohi News, Latest Bhadohi News, Bhadohi Dainik Bhaskar News, Dainik Bhaskarसुरियावां-जौनपुर मार्ग बदहाल, बड़े गड्ढे: हादसों का खतरा बढ़ा, स्थानीय लोगों ने मरम्मत की मांग कीनितेश कुमार उपाध्याय | सुरीयावां, भदोही (संत रविदास नगर) 3 घंटे पहलेकॉपी लिंकसड़क किनारे गड्ढा।सुरियावां-जौनपुर मुख्य मार्ग की स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है। सड़क पर जगह-जगह बड़े गड्ढे हो गए हैं और कई स्थानों पर यह पूरी तरह टूट चुकी है, जिससे यह मार्ग अब दुर्घटनाओं का कारण बन गया है। किसी भी समय यहां बड़ा हादसा हो सकता है।स्थानीय लोगों के अनुसार, इन गड्ढों के कारण दोपहिया वाहन चालकों, स्कूली बच्चों, बुजुर्गों और पैदल चलने वालों को सबसे अधिक परेशानी हो रही है। रात के समय गड्ढे दिखाई न देने से दुर्घटना की आशंका बढ़ जाती है। कई वाहन चालक गिरकर घायल भी हो चुके हैं।ग्रामीणों और यात्रियों ने संबंधित विभाग तथा प्रशासन से सुरियावां-जौनपुर मार्ग की तत्काल मरम्मत कराने की मांग की है। उन्होंने गड्ढों को भरकर सड़क को सुरक्षित बनाने का आग्रह किया है, ताकि किसी बड़ी दुर्घटना को टाला जा सके।उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि समय रहते इस समस्या पर ध्यान नहीं दिया गया, तो यह क्षतिग्रस्त सड़क किसी बड़ी घटना का कारण बन सकती है, जिसकी पूरी जिम्मेदारी संबंधित विभाग की होगी।इस अवसर पर सपा नेता पप्पी यादव, प्रेमबिहारी उपाध्याय, आशीष सिंह, श्यामललित उपाध्याय, भरत उपाध्याय सहित कई लोगों ने बनवाने की मांग की


Source: Dainik Bhaskar December 22, 2025 06:55 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */