Dainik Bhaskar May 14, 2019, 04:31 PM ISTभारत और इजरायल द्वारा तैयार किए गए अत्याधुनिक एयर डिफेंस सिस्टम की तैनाती पर भी विचारदुश्मन की एयर स्ट्राइक को नाकाम करने के लिए सेना ने बनाई योजनाबालाकोट एयर स्ट्राइक के बाद भारत ने पाक वायुसेना की घुसपैठ को नाकाम किया थानई दिल्ली. 26 फरवरी को बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद के कैम्प पर हमले के बाद भारतीय वायुसेना पाकिस्तान से लगने वाली सीमा के करीब सर्तकता बढ़ा रही है। न्यूज एजेंसी के मुताबिक, चार राज्यों से पाकिस्तान की सीमा लगती है। यहां वायुसेना की एयर डिफेंस यूनिट को सीमा के और ज्यादा करीब ले जाने की तैयारी है। इसके लिए सुरक्षा के तमाम हालात का विस्तृत अध्ययन किया गया है। भारतीय सेना का मानना है कि पाकिस्तान की तरफ से किसी भी हरकत का माकूल जवाब देना आवश्यक है।फाइटिंग यूनिट भी तैयारन्यूज एजेंसी ने सेना के उच्च पदस्थ सूत्रों के हवाले से कहा, ‘हम अपनी कुछ फाइटिंग यूनिट्स और एयर डिफेंस के अलावा डिफेंस यूनिट को भी सीमा के करीब तैनात करने पर विचार कर रहे हैं। अगर ये यूनिट बॉर्डर के करीब तैनात कर दी जाती हैं तो दुश्मन की तरफ से होने वाले किसी भी हमले से निपटा जा सकता है।’आकाश की भी तैनाती संभवसूत्रों के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर, पंजाब, गुजरात और राजस्थान में एयर डिफेंस यूनिट्स की तैनाती की जाएगी। यहां सेना और वायुसेना ने अपनी तैयारियों की गहन समीक्षा पूरी कर ली है। भारतीय वायुसेना सीमा पर आकाश एयर डिफेंस मिसाइल सिस्टम और रूस के कावाद्रत मिसाइल सिस्टम की तैनाती पर विचार कर रही है। इसके अलावा भारत और इजराइल द्वारा संयुक्त रूप से तैयार किए गए एमआर-एसएएम डिफेंस सिस्टम के इस्तेमाल पर भी विचार चल रहा है।पाकिस्तान का एफ-16 मार गिराया थाबता दें कि बालाकोट एयरस्ट्राइक के बाद पाकिस्तान ने भारत में हमले की हिमाकत की थी। लेकिन, हमारी वायुसेना के मिग 21 और सुखोई विमानों ने पाकिस्तान के एफ 16 को मार गिराया था।
Source: Dainik Bhaskar May 14, 2019 10:41 UTC