सिवनी में कड़ाके की ठंड, स्कूल समय परिवर्तन कलेक्टर ने आदेश जारी किया - News Summed Up

सिवनी में कड़ाके की ठंड, स्कूल समय परिवर्तन कलेक्टर ने आदेश जारी किया


Send an emailकड़ाके की ठंड का असर: सिवनी जिले में नर्सरी से कक्षा 8वीं तक स्कूल 9:30 बजे से पहले नहीं लगेंगेसिवनी यशो :- प्रदेश के कई जिलों में कड़ाके की ठंड को देखते हुए प्रशासन द्वारा स्कूलों के समय में परिवर्तन किया जा रहा है। इसी क्रम में सिवनी जिला कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्रीमती शीतला पटले ने विद्यार्थियों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए सिवनी के स्कूलों के समय में परिवर्तन किया है । जिले के सभी विद्यालयों के लिए महत्वपूर्ण आदेश जारी किया है।सुबह 9:30 बजे से पहले कक्षाएं नहीं लगेंगीजारी आदेश के अनुसार सिवनी जिले में संचालित समस्त शासकीय, अशासकीय,अनुदान प्राप्त,मान्यता प्राप्त,सीबीएसई एवं आईसीएसई विद्यालयों में कक्षा नर्सरी से कक्षा आठवीं तक की कक्षाएं प्रातः 9:30 बजे से पूर्व संचालित नहीं की जाएंगी।परीक्षाएं व अन्य गतिविधियां यथावतकलेक्टर द्वारा स्पष्ट किया गया है कि विद्यालयों में आयोजित होने वाली परीक्षाएं एवं अन्य आवश्यक शैक्षणिक गतिविधियां पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार संचालित होंगी।यह आदेश केवल नियमित कक्षा संचालन के समय में परिवर्तन से संबंधित है।आदेश तत्काल प्रभावशीलयह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू किया गया है तथा आगामी आदेश तक प्रभावशील रहेगा।जिला प्रशासन ने सभी संबंधित अधिकारियों,विद्यालय प्रबंधन और शिक्षा विभाग को आदेश के पालन के निर्देश दिए हैं।शिक्षा विभाग को निर्देशआदेश की प्रतिलिपि आयुक्त लोक शिक्षण संचालनालय भोपाल, कमिश्नर जबलपुर संभाग,जिला पंचायत सीईओ,जिला शिक्षा अधिकारी,जनसंपर्क अधिकारी सहितसमस्त बीईओ,बीडीओ,बीआरसीसी और जिले के सभी विद्यालय प्रमुखों को सूचनार्थ एवं पालनार्थ भेजी गई है।प्रशासन ने अभिभावकों से भी अपील की है कि वे बच्चों को ठंड से बचाने के लिए आवश्यक सावधानी बरतें और आदेशों का पालन सुनिश्चित करें।https://navbharattimes.indiatimes.com/state/madhya-pradesh/bhopal/cold-wave-grips-mp-schools-declared-holiday-in-several-districts-timings-changed-in-bhopal-mercury-reaches-2-5c-in-naugaon/articleshow/126336085.cmsPost Views: 65


Source: Navbharat Times January 05, 2026 17:06 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */