Pune City News: होलकर और विद्यार्थी पास योजना के लाभार्थियों की संख्या में हुई वृद्धि - News Summed Up

Pune City News: होलकर और विद्यार्थी पास योजना के लाभार्थियों की संख्या में हुई वृद्धि


भास्कर न्यूज, पुणे। राज्य परिवहन महामंडल (एसटी) के पुणे विभाग की ओर से स्कूल और कॉलेज विद्यार्थियों के लिए शुरू की गई अहिल्याबाई होलकर और विद्यार्थी पास योजना को अच्छा प्रतिसाद मिला है। 2024 की तुलना में 2025 में दोनों योजनाओं का लाभ लेने वाले विद्यार्थियों की संख्या में वृद्धि हुई है। पिछले साल की तुलना में अहिल्याबाई होलकर योजना में 901 छात्राओं की, जबकि विद्यार्थी पास योजना में 892 विद्यार्थियों की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।अहिल्याबाई होलकर योजना के अंतर्गत 12वीं तक की छात्राओं को निःशुल्क एसटी पास दिया जाता है। वहीं विद्यार्थी पास योजना के अंतर्गत रियायती दरों पर एसटी महामंडल द्वारा पास उपलब्ध कराए जाते हैं। दोनों योजनाओं को इस साल अच्छी संख्या में स्कूल और कॉलेज विद्यार्थी पसंद कर रहे हैं। अहिल्याबाई होलकर योजना के तहत 2024 में 1,859 छात्राओं ने लाभ लिया था, जबकि 2025 में 2,760 छात्राओं ने योजना का लाभ लिया है। इस प्रकार इस साल तुलनात्मक रूप से 901 छात्राओं की वृद्धि हुई है।पुणे एसटी विभाग के नियंत्रक अरुण सिया ने बताया कि विद्यार्थी पास योजना में विद्यार्थियों को एसटी यात्रा पर 66.66 प्रतिशत की छूट दी जाती है। इसलिए कुल कीमत का केवल 33.33 प्रतिशत भुगतान कर मासिक पास लिया जा सकता है। 2024 में 9,327, जबकि 2025 में 10,219 विद्यार्थियों ने योजना का लाभ लिया है। इसमें 892 विद्यार्थियों की वृद्धि हुई है।अहिल्याबाई होलकर योजना के माध्यम से पुणे एसटी विभाग को इस साल महाराष्ट्र शासन से 1 करोड़ 60 लाख 42 हजार रुपए की आय प्राप्त होगी। वहीं विद्यार्थी पास योजना के अंतर्गत अब तक 44 लाख 79 हजार रुपए की आय प्राप्त हुई है और 89 लाख 59 हजार रुपए की आय अभी प्राप्त होना बाकी है। कुल मिलाकर 1 करोड़ 34 लाख 38 हजार 704 रुपए की आय अपेक्षित है।अहिल्याबाई होलकर योजनायह योजना केवल शिक्षा प्राप्त कर रही छात्राओं के लिए लागू है।कक्षा 5वीं से 12वीं तक की सभी छात्राएं योजना का लाभ ले सकती हैं।लाभ के लिए छात्राओं की 75 प्रतिशत उपस्थिति आवश्यक है।विद्यार्थी पासविद्यार्थी कुल कीमत का केवल 33.33 प्रतिशत भुगतान कर मासिक पास ले सकते हैं।


Source: Dainik Bhaskar January 05, 2026 16:32 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */