सियासत: सहाड़ा-गंगापुर के निर्दलीय प्रत्याशी और सुवाणा प्रधान भाजपा में शामिल - News Summed Up

सियासत: सहाड़ा-गंगापुर के निर्दलीय प्रत्याशी और सुवाणा प्रधान भाजपा में शामिल


Hindi NewsLocalRajasthanJaipurIndependent Candidate From Sahada Gangapur And Suwana Pradhan Join BJPAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐपसियासत: सहाड़ा-गंगापुर के निर्दलीय प्रत्याशी और सुवाणा प्रधान भाजपा में शामिलजयपुर एक दिन पहलेकॉपी लिंकभाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां ने इन्हे दुपट्टा पहनाकर पार्टी में शामिल किया।प्रदेश में चार सीटों के लिए होने वाले उपचुनाव से पहले सहाड़ा-गंगापुरा विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी रहे लादूराम पितलिया और सुवाणा से प्रधान फूल कंवर व चावड़ सिंह बुधवार को भाजपा में शामिल हो गए। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां ने इन्हे दुपट्टा पहनाकर पार्टी में शामिल किया। इन के साथ आए अन्य कार्यकर्त्ता भी भाजपा में शामिल हुए है।इस दौरान चावड़ सिंह ने पूनियां को भगवान श्री राम मंदिर समर्पण निधि के लिए दो लाख 11 हजार 111 रुपए और लादूलाल पितलिया ने 41 लाख रुपए चैक से दिए है। प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां ने कहा कि सैकड़ों लोगों के भाजपा से जुड़ने से राष्ट्रवाद के विचार को नई ताकत मिलेगी और आगामी उपचुनाव में पार्टी की जीत होगी।प्रतिपक्ष नेता व विधायक गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि कांग्रेस का जन्मजात कार्यकर्ता भी भाजपा से जुड़ना चाहत है, हमें सिर्फ उसकी तरफ हाथ बढ़ाना है। मुख्यमंत्री गहलोत ने पंचायत व निकायों में परिसीमन के नाम पर तिकड़म किया, लेकिन जनता ने उनके खिलाफ वोट देकर सबक सिखाया है।


Source: Dainik Bhaskar February 10, 2021 22:31 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */