सिद्धार्थ शुक्ला को Bigg Boss विनर ने बताया 'गली का गुंडा', बोलीं- खाने का सलीका नहीं... - News Summed Up

सिद्धार्थ शुक्ला को Bigg Boss विनर ने बताया 'गली का गुंडा', बोलीं- खाने का सलीका नहीं...


गौहर खान (Gauahar Khan) सोशल मीडिया पर लगातार आसिम रियाज का सपोर्ट कर रही हैं और वह सिद्धार्थ शुक्ला के व्यवहार से काफी खफा रहती हैं. गौहर खान ने बिग बॉस 13 को लेकर ट्वीट किया है और उन्होंने सिद्धार्थ शुक्ला को गली का गुंडा (#GaliKaGunda) तक बता डाला है क्योंकि कल के एपिसोड में सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) और आसिम रियाज (Asim Riaz) के बीच गर्मागर्मी हो गई थी. सिद्धार्थ शुक्ला शहनाज को आसिम का नाम लेकर ताना देते हैं और इस पर आसिम खफा हो जाते हैं. इस तरह गौहर खान ने सिद्धार्थ शुक्ला को निशाने पर लिया है. लेकिन बताया जा रहा है कि आज मिडनाइट एविक्शन हो सकता है.


Source: NDTV February 13, 2020 07:52 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */