सितंबर में हुई थी महान पाकिस्तानी स्पिनर की मौत, बेटे को ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम में मिली जगह - News Summed Up

सितंबर में हुई थी महान पाकिस्तानी स्पिनर की मौत, बेटे को ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम में मिली जगह


सितंबर में हुई थी महान पाकिस्तानी स्पिनर की मौत, बेटे को ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम में मिली जगहकराची, प्रेट्र। पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया में टी-20 अंतरराष्ट्रीय और टेस्ट सीरीज के लिए अपने जमाने के दिग्गज लेग स्पिनर अब्दुल कादिर के बेटे सहित पांच नए चेहरे टीम में शामिल किए हैं। हाल में बर्खास्त किए गए कप्तान सरफराज अहमद को दोनों ही टीम से नजरअंदाज किया गया है।लेग स्पिन आलराउंडर 26 साल के उस्मान को टी-20 टीम में चुना गया है। वह पिछले सत्र में ऑस्ट्रेलिया में बिग बैश लीग में खेले थे। यह कयास लगाए जा रहे थे कि अगर उन्हें पाकिस्तानी टीम में नहीं चुना जाएगा तो वह ऑस्ट्रेलिया में बस जाएंगे। सीनियर खिलाड़ी शोएब मलिक, मुहम्मद हफीज और अहमद शहजाद को भी टी-20 टीम में नहीं चुना गया है।पूर्व कप्तान सरफराज की जगह पर दोनों प्रारूपों में विकेटकीपर बल्लेबाज मुहम्मद रिजवान को रखा गया है। मुख्य चयनकर्ता मिसबाह उल हक ने टीम की घोषणा की जिसमें बल्लेबाज खुशदिल शाह, तेज गेंदबाज मूसा खान और उस्मान को टी-20 टीम में पहली बार जगह मिली है।मूसा खान और नसीम शाह के अलावा बायें हाथ के स्पिनर कासिफ भट्टी को टेस्ट टीम में लिया गया है। तेज गेंदबाज इमरान खान सीनियर की भी टेस्ट टीम में वापसी हुई है।टेस्ट टीम :अजहर अली (कप्तान), आबिद अली, असद शफीक, बाबर आजम, हैरिस सोहेल, इमाम उल हक, इमरान खान सीनियर, इफ्तिखार अहमद, काशिफ भट्टी, मुहम्मद अब्बास, मुहम्मद रिजवान, मूसा खान, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी, शान मसूद, यासिर शाह।टी-20 टीम :बाबर आजम (कप्तान), आसिफ अली, फखर जमां, हैरिस सोहेल, इफ्तिखार अहमद, इमाद वसीम, इमाम उल हक, खुशदिल शाह, मुहम्मद आमिर, मुहम्मद हसनैन, मुहम्मद इरफान, मुहम्मद रिजवान, मूसा खान, शादाब खान, उस्मान कादिर, वहाब रियाज।Posted By: Viplove Kumarअब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप


Source: Dainik Jagran October 21, 2019 16:31 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...