Shareहोम लोन, कार लोन पर बैंक बढ़ा सकते हैं ब्याज दर.रिज़र्व बैंक ने रेपो रेट में चौथाई फीसदी की बढोतरी कर दी है.जिसका असर क़र्ज़ के ब्याज दर पर दिख सकता है.इसका पहला असर शेयर बाज़ार पर दिखा है.लगातार नए रिकॉर्ड बना रहे बाज़ार में बुधवार को गिरावट देखी गई. वहीं दूसरी तरफ भारी बारिश की वजह से यमुना एक्सप्रेसवे का एक हिस्सा धंस गया.खास बात यह है कि इस एक्सप्रेसवे को इतना मजबूत बताया जा रहा था कि कुछ महीने पहले इसपर ही जेट फाइटर प्लेन भी उतारा गया था.
Source: NDTV August 01, 2018 18:33 UTC