Shareराष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर यानी NRC पर 2019 के चुनाव के पहले खूनी संग्राम के मूड में सभी पार्टियां नजर आ रही है. ममता बनर्जी ने कहा था कि बंगाल में NRC लागू हो ही नहीं सकता, गृह युद्ध छिड़ जाएगा. ममता गृह युद्द की बात पर अड़ी हैं लेकिन इस बीच बीजेपी ये लड़ाई ममता के गढञ बंगाल में ही ले गई है. पहले खबर आऊ कि अमित शाह को इसकी इजाजत नहीं मिलेगी. इसके बाद 11 तारीख की रैली तय हुई और NRC के मुद्दे पर बंगाल में आगे कैसे बढ़ना है इसकी रणनीति तय की.बीजेपी का कहना है कि ममता रंग बदल रही हैं.
Source: NDTV August 01, 2018 18:11 UTC