साल 2020 को खत्म होने में कुछ ही घंटे हैं बाकी, यहां देखें आज के सूर्यास्त की मनमोहक तस्वीरें - News Summed Up

साल 2020 को खत्म होने में कुछ ही घंटे हैं बाकी, यहां देखें आज के सूर्यास्त की मनमोहक तस्वीरें


साल 2020 को खत्म होने में कुछ ही घंटे हैं बाकी, यहां देखें आज के सूर्यास्त की मनमोहक तस्वीरेंनए साल के जश्न को लेकर दुनियाभर में खास तैयारियां की गईं हैं। वहीं साल 2020 के अंतिम सूर्यास्त की तस्वीरें सोशल मीडिया में वायरल हो रही हैं। असम के गुवाहटी में ब्रह्मपुत्र नदी पर सूर्यास्त की तस्वीर समाचार एजेंसी ने जारी की है।नई दिल्ली, एजेंसियां। साल 2020 को खत्म होने में कुछ ही घंटे बाकी हैं। नए साल के जश्न को लेकर दुनियाभर में खास तैयारियां की गईं हैं। वहीं, साल 2020 के अंतिम सूर्यास्त की तस्वीरें सोशल मीडिया में वायरल हो रही हैं। असम के गुवाहटी में ब्रह्मपुत्र नदी पर सूर्यास्त की कई तस्वीरों को समाचार एजेंसी ने जारी की हैं।Last sunset of 2020: Visuals from Brahmaputra Ghat in Guwahati, Assam. pic.twitter.com/4WVZ1M87uS — ANI (@ANI) December 31, 2020उत्तर प्रदेश की ताज नगरी यानी आगरा में भी साल 2020 के सूर्यास्त की मनमोहक तस्वीर देखी गईं। ताज महल के गुंबद के ठीक ऊपर साल के अंतिम दिन का सूर्य दिखाई दे रहा है। जो कि बेहद ही खूबसूरत नजर आ रहा है।देश की राजधानी दिल्ली में भी साल 2020 के सूर्यास्त का मनमोहक नजारा देखा गया है। शाम के वक्त घर की एक छत पर कबूतर बैठा है जिसके बैकग्राउंड में सूर्य अस्त हो रहा है।म्यांमार की ईरावड्डी नदी में सूर्यास्त के दौरान नाव में सैर करते सैलानी। इसी बीच सूर्यास्त की एक मनमोहक तस्वीर जो इस साल के अंत में काफी लोकप्रिय हो रही है।तो वहीं न्यूजीलैंड में साल 2021 के शुरू होन पर आसमान में आतिशबाजी कर साल का स्वागत किया गया।गौरतलब है कि 2021 के जश्न को लेकर देश-दुनिया के लोगों ने खासा तैयारियां की हुई हैं। न्यूजीलैंड समेत कई देशों में 2021 का स्वागत किया जा चुका है। वहीं, अभी भारत के लोग 2021 के स्वागत करने को पूरी तरह से तैयार हैं। नए साल के जश्न को लेकर टूरिस्ट स्थानों में सैलानियों का जमावड़ा लगा हुआ है। उत्तराखंड, हिमाचल, राजस्थान और गोवा राज्यों में लोग अपने परिवार के साथ नए साल यानी 2021 की खुशियां मनाने के लिए गए हुए हैं।शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप


Source: Dainik Jagran December 31, 2020 13:02 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */