New Year Releases: 2021 के पहले दिन सिनेमाघरों में 'राम प्रसाद की तेरहवीं', फिर बजेंगे 12 और आएगा भूतपहली जनवरी को एक बेहद दिलचस्प फ़िल्म सिनेमाघरों में पहुंची। फ़िल्म का नाम है- राम प्रसाद की तेरहवीं। इस व्यंग्य-प्रधान फ़िल्म में हिंदी सिनेमा के कई बेहतरीन कलाकार नज़र आएंगे। इस फ़िल्म से बेहतरीन अभिनेत्री सीमा पाहवा अपनी निर्देशकीय पारी शुरू कर रही हैं।नई दिल्ली, जेएनएन। नये साल की शुरुआत शुक्रवार से हुई है, यानी वो दिन जब बॉलीवुड फ़िल्में सिनेमाघरों में उतरती हैं। ऐसे में भला 2021 का पहला शुक्रवार कैसे खाली जा सकता था। पहली जनवरी को एक बेहद दिलचस्प फ़िल्म सिनेमाघरों में पहुंची। फ़िल्म का नाम है- राम प्रसाद की तेरहवीं। इस व्यंग्य-प्रधान फ़िल्म में हिंदी सिनेमा के कई बेहतरीन कलाकार नज़र आएंगे।इस फ़िल्म से बेहतरीन अभिनेत्री सीमा पाहवा अपनी निर्देशकीय पारी शुरू की है। पहली जनवरी को फ़िल्म रिलीज़ करने की एक वजह इस तारीख़ का कहानी से जुड़ाव भी हो सकता है। दरअसल, फ़िल्म में दिखाया गया है कि राम प्रसाद (नसीरुद्दीन शाह) की तेरहवीं 1 जनवरी हो होने वाली है। तेरहवीं के लिए पूरा परिवार और रिश्तेदार जमा होते हैं और इस दौरान होने वाले घटनाक्रम कहानी का हिस्सा बनते हैं।फ़िल्म में नसीरुद्दीन शाह अधिकांश फोटो में ही नज़र आएंगे। बाक़ी स्टार कास्ट में कोंकणा सेन शर्मा, मनोज पाहवा, परमब्रत चटर्जी, विक्रांस मैसी, बिजेंद्र काला, निनाद कामत, विनय पाठक और सुप्रिया पाठक जैसे मंझे हुए कलाकार नज़र आएंगे। कृति सेनन फ़िल्म के लिए सीमा पाहवा को बधाई देते हुए ट्वीट किया- सीमा मैम। निर्देशक के तौर पर आपकी नई पारी के लिए शुभकामनाएं। ट्रेलर मुझे बहुत पसंद आया और यक़ीन है कि यह बेहतरीन फ़िल्म होगी।Seema Ma'am , wish you all the luck for your new endeavor as a Director. I totally loved the trailer and I am sure it's gonna be a great film.❤️❤️ Watch @jiostudios & @DrishyamFilms’ #RamprasadKiTehrvi Directed by #SeemaPahwa Releasing 1, Jan 2021 in Cinemas Near You. pic.twitter.com/xdxu2mZCxw — Kriti Sanon (@kritisanon) December 31, 2020फ़िल्म ऑस्ट्रेलिया, न्यूज़ीलैंड और फिजी में भी रिलीज़ हो रही है। भारत में फ़िल्म यूएफओ सिने मीडिया द्वारा वितरित की जा रही है।इसके बाद 8 जनवरी को राम गोपाल वर्मा की हॉरर-थ्रिलर 12 ओ क्लॉक आएगी, जिसका ट्रेलर 31 दिसम्बर को रिलीज़ किया गया। लम्बे अर्से बाद रामू की हॉरर फ़िल्म आ रही है, जिसके वो एक्सपर्ट माने जाते हैं। इस फ़िल्म में मिथुन चक्रवर्ती, मकरंद देशपांडे, दिव्या जगदाले, मानव कौल, अली असगर, आशीष विद्यार्थी, दलीप ताहिल जैसे कलाकार मुख्य किरदारों में दिखेंगे।फ़िल्म को लेकर राम गोपाल वर्मा का कहना है- मैं उसी जॉनर की ओर लौटा हूं, जिसे सबसे अधिक पसंद करता हूं। उम्मीद करता हूं कि 8 जनवरी को आपको डराने में कामयाब रहूंगा। 12 'o' Clock एक छोटी बच्ची गौरी की कहानी है, जिसे बुरे सपने आते हैं और स्लीप वॉकिंग की वजह से डरावनी परिस्थियां पैदा होती हैं।शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप
Source: Dainik Jagran December 31, 2020 12:56 UTC