साल के अंतिम दिन बाजार में भारी गिरावट, सेंसेक्स 304 अंक टूटा, निफ्टी 12,200 के नीचे बंद - News Summed Up

साल के अंतिम दिन बाजार में भारी गिरावट, सेंसेक्स 304 अंक टूटा, निफ्टी 12,200 के नीचे बंद


नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। साल 2019 के अंतिम दिन और हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स 304.26 अंकों की गिरावट के साथ 41,253.74 पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 87.40 अंकों की गिरावट के साथ 12,168.45 पर बंद हुआ। निफ्टी के 50 शेयरों में से 11 हरे निशान और 39 लाल निशान पर बंद हुए। आज सुबह सेंसेक्‍स और निफ्टी गिरावट के साथ खुले। सेंसेक्स आज कारोबार के दौरान एक समय 41,607.49 के उच्चतम स्तर तक गया, जबकि एक बार यह 41,184.73 के न्यूनतम स्तर पर कारोबार करते पाया गया।सेंसेक्स की कंपनियों में टेक महिंद्रा में सबसे ज्यादा 2.51 फीसद की गिरावट आई। बजाज ऑटो, रिलायंस इंडस्ट्रीज, हीरो मोटोकॉर्प, इंडसइंड बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एचडीएफसी और टीसीएस के शेयर भी गिरे। दूसरी तरफ, एनटीपीसी, सन फार्मा, ओएनजीसी, पावरग्रिड और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयरों में तेजी रही। विश्लेषकों ने कहा कि किसी बड़े आर्थिक कारक के अभाव में और शेयर विशेष में बिकवाली से बाजार में गिरावट आई। वैश्विक बाजार में शंघाई 0.33 फीसद बढ़कर जबकि हांगकांग 0.46 फीसद गिरकर बंद हुआ। तोक्यो और सोल में छुट्टी की वजह से बाजार बंद रहा।Posted By: Niteshडाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस


Source: Dainik Jagran December 31, 2019 10:18 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */