साप्‍ताहिक राशिफल 21 से 27 सितंबर : इस हफ्ते 3 ग्रहों का बदलाव, देखें किस राशि पर कैसा प्रभाव - News Summed Up

साप्‍ताहिक राशिफल 21 से 27 सितंबर : इस हफ्ते 3 ग्रहों का बदलाव, देखें किस राशि पर कैसा प्रभाव


12 /13 मेष: ड्राइविंग में सतर्क रहने की आवश्यकता हैराशि स्वामी मंगल की आपकी राशि में मौजूदगी सुख देगी। गुरु की दृष्टि श्रम से लाभ के बारे में बता रही है। केतु की नज़र यौन कष्ट की ओर इशारा कर रही है। करियर की परिस्थितियों में सुधार होगा। उत्तम लाभ और भारी मानसिक दबाव की परिस्थितियां बनेंगी। किसी स्वजन के स्वास्थ्य की चिंता में आंखों की नींद उड़ेगी। अड़चनों के निराकरण का मार्ग प्रशस्त होगा। ड्राइविंग में सतर्क रहने की आवश्यकता है। विरोधियों की टिप्पणियों से अपना मन ख़राब न करें। अर्थ लाभ होगा पर बढ़ता खर्च पेशानी पर चिंता की लकीरें पैदा कर सकता है। भावनाओं पर क़ाबू रखना ज़रूरी है। क्रोध से क्षति हो सकती है। तेज दिमाग़ से नई संभावनाएं आकार लेंगी। अस्पताल के दुखों से निजात मिलेगी पर कड़वी यादें रह जाएंगी। स्वास्थ्य को लेकर पीड़ा हो सकती है।शुभ रंग – गहरा लालशुभ अंक- 3, 9पैरों की उंगलियों से होता है आपका किस्‍मत कनेक्‍शन, जानें ये खास बातें


Source: Navbharat Times September 21, 2020 00:00 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */