बीते काफी समय से चला आ रहा मन का बोझ कुछ कम होता महसूस होगा। कार्यक्षेत्र में नए विचारों और काम की दशा दिशा बदलने से प्रगति होगी लेकिन किसी सहकर्मी का विचार और काम आपको कष्ट दे सकता है। आर्थिक मामलों में भी सुधार संभव है। लाभ मिलेगा।कोई अटका काम मित्र के सहयोग से पूरा हो सकता है। इस हफ्ते परिवार के लोगों के साथ ही आपको अपनी सेहत का भी ध्यान रखना चाहिए। इस हफ्ते आपके लिए सलाह है कि अपने आंख कान और दिमाग को खुला रखिए, जीवनशैली का काम का तरीका योजनापूर्ण बनाए रखिए, जरूरी सामानों को संभालकर रखिए।पं.
Source: Navbharat Times September 20, 2020 23:03 UTC