संवाद सहयोगी कोंच 12 घंटे के अंदर ही नवविवाहिता ने पुलिस को फोन कर जबरन विवाह कराने का आरोप लगाते हुए पति के घर से निकालने की गुहार लगाई। मदद के लिए पुलिस पहुंची और उसे कोतवाली लेकर आई लेकिन ससुरालीजनों के कहने पर पुलिस ने फिर महिला को पति के सुपुर्द कर ससुराल भेज दिया। रास्ते में महिला चलती कार से कूद गई और ससुराल नहीं जाने की जिद करने लगी। बीच सड़क पर हुई इस घटना से सड़क पर जाम लग गया। पुलिस को फिर आना पड़ा महिला अब पुलिस अभिरक्षा में है। उसके माता पिता के आने का इंतजार किया जा रहा है।संवाद सहयोगी, कोंच : 12 घंटे के अंदर ही नवविवाहिता ने पुलिस को फोन कर जबरन विवाह कराने का आरोप लगाते हुए पति के घर से निकालने की गुहार लगाई। मदद के लिए पुलिस पहुंची और उसे कोतवाली लेकर आई, लेकिन ससुरालीजनों के कहने पर पुलिस ने फिर महिला को पति के सुपुर्द कर ससुराल भेज दिया। रास्ते में महिला चलती कार से कूद गई और ससुराल नहीं जाने की जिद करने लगी। बीच सड़क पर हुई इस घटना से सड़क पर जाम लग गया। पुलिस को फिर आना पड़ा महिला अब पुलिस अभिरक्षा में है। उसके माता पिता के आने का इंतजार किया जा रहा है।कोतवाली अंतर्गत ग्राम सिकरी निवासी अभिषेक का विवाह 26 अप्रैल को अयोध्या में होना तय हुआ था। कोरोना के कारण परिवार के लोग ही बरात में गए थे। 27 अप्रैल को जब बरात लौटी और नवविवाहिता घर पहुंची रात बीतने के बाद नवविवाहिता ने 112 नंबर लगाकर पुलिस को बताया कि उसका विवाह उसकी मर्जी के बगैर किया गया है। उसका उत्पीड़न किया जा रहा है। महिला की शिकायत पर पुलिस वहां गई और उसे कोतवाली ले आई,लेकिन बाद में उसे पति और ससुराल वालों के सुपुर्द कर दिया। जब वह लोग उसे कार में बैठाकर ले जा रहे थे तो मुख्य मार्ग पर गहोई धर्मशाला के पास भीड़भाड़ देख कर महिला चिल्लाने लगी कि उसे जबरन ले जाया जा रहा है। कार की रफ्तार कम होने पर वह गेट खोलकर बाहर कूद गई और जोर जोर से चिल्लाने लगी। कुछ ही देर में पुलिस वहां पहुंच गई और उसे पुन: कोतवाली ले गई। पुलिस का कहना है कि नव विवाहिता के माता पिता को सूचना दे दी गई है, तब तक नवविवाहिता को महिला पुलिस कर्मियों की अभिरक्षा में रखा गया है।शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप
Source: Dainik Jagran April 28, 2021 14:03 UTC