सबसे सस्ता कर्ज: SBI 6.70% ब्याज पर दे रहा होम लोन, 31 मार्च तक अप्लाई करने पर नहीं देना होगी प्रोसेसिंग फीस - News Summed Up

सबसे सस्ता कर्ज: SBI 6.70% ब्याज पर दे रहा होम लोन, 31 मार्च तक अप्लाई करने पर नहीं देना होगी प्रोसेसिंग फीस


Hindi NewsBusinessSBI Is Offering Home Loan At 6.80% Interest, Processing Fee Will Not Be Given Till 31st MarchAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐपसबसे सस्ता कर्ज: SBI 6.70% ब्याज पर दे रहा होम लोन, 31 मार्च तक अप्लाई करने पर नहीं देना होगी प्रोसेसिंग फीसनई दिल्ली 5 घंटे पहलेकॉपी लिंकदेश का सबसे बड़ा बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने अपने अप्रूव्ड प्रोजेक्ट्स ऑफर के तहत होम लोन की ब्याज दरों में कटौती की है। इस कटौती के बाद बैंक की शुरुआती ब्याज दर 6.70% पर आ गई है। ये ब्याज दर किसी भी बैंक या NBFC से कम हैं। इतना ही नहीं SBI के अप्रूव्ड प्रोजेक्ट्स के तहत लोन के लिए अप्लाई करने पर प्रोसेसिंग फीस भी नहीं देना होगी। इस ऑफर का फायदा 31 मार्च 2021 तक लिया जा सकेगा।योनो ऐप से अप्लाई करने पर मिलेगी एक्स्ट्रा छूटबैंक के अनुसार 75 लाख तक के लोन पर ब्याज दर 6.7% और 75 लाख से ऊपर के लोन के लिए ब्याज दर 6.75% से शुरू होगी। अगर कोई ग्राहक योनो ऐप के जरिए लोन के लिए अप्लाई करता है तो उसे 0.50% का अतिरिक्त फायदा मिलेगा। SBI होम लोन की ब्याज दरें आपके सिबिल स्कोर पर निर्भर करती हैं।प्रोसेसिंग फीस नहीं देनी होगीSBI ने होम लोन की दरों को कम करने के साथ घर खरीदारों को एक और फायदा दिया है। अब घर खरीदी के लोन पर कोई भी प्रोसेसिंग फीस नहीं लगेगी। यानी आपके कुल लोन पर करीबन 1% की और बचत होगी। आम तौर पर प्रोसेसिंग फीस 0.8% से 1% के बीच होती है। 20 लाख के लोन पर आपको 18 से 20 हजार रुपए प्रोसेसिंग फीस चुकानी पड़ती है।होम लोन बिजनेस 5 लाख करोड़ के पारSBI ने बताया कि होम लोन सेगमेंट में उसकी बाजार हिस्सेदारी 34% है। जबकि, हर दिन औसतन करीब 1000 ग्राहकों SBI लोन प्रोसेस कर रहा है। बैंक का होम लोन बिजनेस 5 लाख करोड़ रुपये के पार चला गया है।PMAY को मिल रहा बूस्टप्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) के तहत SBI अधिक से अधिक लोन मंजूरी दे रहा है। दिसंबर 2020 तक 1,94,582 होम लोन PMAY के तहत मंजूर किए। SBI शहरी आवास विकास मंत्रालय की ओर से PMAY सब्सिडी प्रोसेस करने के लिए सेंट्रल नोडल एजेंसी के तौर पर डिजाइन किया गया एक मात्र बैंक है।


Source: Dainik Bhaskar March 01, 2021 06:45 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */