बीएसई 1.49% ऊपर 35,430 अंकों पर बंदनिफ्टी 1.55% ऊपर 10,471 अंकों पर रहादैनिक भास्कर Jun 23, 2020, 03:54 PM ISTमुंबई. मंगलवार को कारोबार के दूसरे दिन बीएसई और निफ्टी बढ़त के साथ बंद हुए। आज बीएसई 104.41 अंक ऊपर और निफ्टी 36.75 पॉइंट की बढ़त के साथ खुला। दिनभर की ट्रेडिंग के दौरान बीएसई 553.28 अंक तक और निफ्टी 167.8 पॉइंट तक ऊपर जाने में कामयाब रहा।कारोबार के अंत में बीएसई 519.11 अंक या 1.49% ऊपर 35,430.43 पर और निफ्टी 159.80 पॉइंट या 1.55% ऊपर 10,471.00 पर बंद हुआ। आज प्रेस्टीज एस्टेट प्रोजेक्ट लिमिटेड के शेयर में 11.04 फीसदी की बढ़त रही। इससे पहले सोमवार को बीएसई 179.59 अंक ऊपर 34,911.32 पर और निफ्टी 66.80 पॉइंट ऊपर 10,311.20 पर बंद हुआ था।बीएसई में शामिल इन बैंक शेयरों में बढ़तबैंक बढ़त (%) इंडसइंड बैंक 6.29 % फेडरल बैंक 3.96 % एक्सिस बैंक 3.12 % स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 2.50 % RBL बैंक 2.49 % कोटक बैंक 2.49 %बीएसई आईटी सेक्टर की इन कंपनियों के शेयरों में बढ़त रहीकंपनी बढ़त (%) साइएंट लिमिटेड 13.92 % बिरला सॉफ्ट लिमिटेड 8.83 % सस्केन टेक्नोलॉजीज लिमिटेड 6.97 % क्विक हील टेक्नोलॉजीज लिमिटेड 5.54 % डेटामैटिक ग्लोबल सर्विसेज लिमिटेड 4.98 %बीएसई पर करीब 26 फीसदी कंपनियों के शेयरों में गिरावट रही रहीबीएसई का मार्केट कैप 141 लाख करोड़ रुपए रहा2,876 कंपनियों के शेयरों में ट्रेडिंग हुई। इसमें 1,964 कंपनियों के शेयर बढ़त में 761 कंपनियों के शेयर में गिरावट रही133 कंपनियों के शेयर 1 साल के उच्च स्तर और 64 कंपनियों के शेयर एक साल के निम्न स्तर पर रहे632 कंपनियों के शेयर में अपर सर्किट और 148 कंपनियों के शेयर में लोअर सर्किट लगाआज के टॉप-5 शेयरकंपनी LTP बढ़त बढ़त (%) बंधन बैंक लिमिटेड 351.05 39.70 12.75 ट्रेंट 659.90 73.95 12.62 डालमिया भारत लिमिटेड 663.65 71.50 12.07 प्रेस्टीज एस्टेट 239.25 24.15 11.23 इमामी 224.70 20.95 10.28अमेरिकी बाजारों में रही बढ़तसोमवार को अमेरिकी बाजार बढ़त के साथ बंद हुए। अमेरिकी बाजार डाउ जोंस 0.59 फीसदी की बढ़त के साथ 153.50 अंक ऊपर 26,025.00 पर बंद हुआ था। वहीं, अमेरिका के दूसरे बाजार नैस्डैक 1.11 फीसदी बढ़त के साथ 110.35 अंक ऊपर 10,056.50 पर बंद हुआ था। दूसरी तरफ, एसएंडपी 0.65 फीसदी बढ़त के साथ 20.12 पॉइंट ऊपर 3,117.86 पर बंद हुआ था। चीन का शंघाई कम्पोसिट 0.49 फीसदी गिरावट के साथ 14.51 अंक नीचे 2,950.76 पर बंद हुआ था। इधर इटली, जर्मनी और फ्रांस के बाजार में गिरावट रही।कोरोना से देश और दुनिया में मौतेंदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 4,40,450 हो गई है। इनमें 1,78,247 की रिपोर्ट पॉजीटिव है। वहीं 2,48,137 संक्रमित ठीक हो गए हैं। देश में अब तक कोरोना से मरने वालों की संख्या 14,015 हो चुकी है। ये आंकड़े covid19india.org के अनुसार हैं। दूसरी तरफ, दुनियाभर में कोरोनावायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 9,186,151 हो चुकी है। इनमें 474,260 की मौत हो चुकी है। अमेरिका में कोरोना से मरने वालों की संख्या 122,610 हो चुकी है।क्लोजिंग बेल: बीएसई 519.11 अंक ऊपर 35,430.43 पर और निफ्टी 159.80 पॉइंट ऊपर 10,471.00 पर बंद हुआ।02:50 PM प्रेस्टीज एस्टेट प्रोजेक्ट लिमिटेड के शेयर में 11.23 फीसदी की बढ़त है।02:13 PM बीएसई 36.75 अंक ऊपर 35,281.42 पर और निफ्टी 111.80 पॉइंट ऊपर 10,423.00 पर कारोबार कर रहा है।02:04 PM बीएसई 370.10 अंक ऊपर 35,281.42 पर और निफ्टी 111.80 पॉइंट ऊपर 10,423.00 पर कारोबार कर रहा है।12:35 PM बीएसई टेलीकॉम सेक्टर में शामिल 14 में से 13 कंपनियों के शेयरों में बढ़त है; सबसे ज्यादा उछाल GLTINFRA के शेयर में है।11:58 AM बीएसई आईटी सेक्टर में शामिल 27 में से 24 कंपनियों के शेयरों में बढ़त है; जस्टडायल के शेयर में सबसे ज्यादा 7.24% की बढ़त है। आज ये सेक्टर 90 अंक की बढ़त के साथ खुला है।11:24 AM रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयर में 1.04% की गिरावट है; हालांकि शेयर आज बढ़त के साथ खुला था।11:20 AM निफ्टी 50 के टॉप-10 लूजर स्टॉक्स; भारती एयरटेल और रिलायंस के शेयरों में गिरावट है।11:02 AM निफ्टी 50 के टॉप-10 गेनर स्टॉक्स; UPL और इंडसइंड बैंक के शेयर में ज्यादा बढ़त है।10:16 AM बीएसई बैंकेक्स में शामिल 10 में से 8 बैंकों के शेयरों में बढ़त है। इंडसइंड बैंक के शेयर में सबसे ज्यादा 4.02% की बढ़त है।09:30 AM बीएसई के 23 में से 21 सेक्टर में बढ़त बनी है।09:28 AM बीएसई के 32 इंडेक्स में से 31 में बढ़त बनी है।09:24 AM सन फार्मा एडवांस रिसर्च कंपनी लिमिटेड के शेयर में 8.18% की बढ़त है; ये 10% की बढ़त के साथ खुले।09:21 AM बीएसई 30 में शामिल 26 कंपनियों के शेयरों में बढ़त है; इंडसइंड बैंक के शेयर में सबसे ज्यादा 3.77% उछाल है।09:15 AM बीएसई 169.78 अंक ऊपर 35,081.10 पर और निफ्टी 44.40 पॉइंट ऊपर 10,355.60 पर कारोबार कर रहा है।अमेरिकी बाजार बढ़त के साथ बंद
Source: Dainik Bhaskar June 23, 2020 03:48 UTC