4 /7 सपने में बाल कटते हुए देखनाशुभ फल देने वाले सपनों की फेहरिस्त में एक सपना यह भी है कि अगर आपने सपने में किसी के बाल कटते हुए देखे हैं तो यह आपके कार्य में आ रही बाधाएं खत्म होने की सूचना दे रहा है। इसका अर्थ है कि आप जिस भी महत्वपूर्ण कार्य को करने की योजना मन में बना रहे हैं, अब उसे खुले दिल से बिना कुछ सोचे पूर्ण कर सकते हैं। वहीं सपने में खुद के बाल कटते हुए देखना अच्छा नहीं माना जाता है। यह आपके धन के क्षय को दर्शाता है। अगर आप कभी ऐसा सपना देखें तो आपको संभल जाना चाहिए और अपने खर्चों पर लगाम लगा लेनी चाहिए।यूं नहीं शमी को मानते शुभ, जानें इसके फायदे, किस दिन लगाएं
Source: Navbharat Times May 30, 2020 02:48 UTC