Hindi NewsLocalMpRewaDead Body Found Near Patpariya Drain After Slitting His Throat In Satna Districtसतना में युवक की हत्या: रिश्तेदारी में गए युवक का गला रेता, पटपरिया नाले के पास मिला शव, शराब पार्टी के बाद वारदात का शकसतना 8 घंटे पहलेकॉपी लिंकघटनास्थल पर जांच करती उचेहरा पुलिस।उचेहरा थाना क्षेत्र में पटपरिया नाले के पास सोमवार सुबह युवक का लहूलुहान हालत में शव मिला है। बताया गया, रविवार को युवक रिश्तेदारी में आया था। जहां रात में नाले के किनारे बैठकर कई रिश्तेदारों ने शराबखोरी की थी। इसके बाद किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। युवक की गला रेतकर हत्या कर दी।आनन-फानन में वारदात की सूचना उचेहरा पुलिस को दी गई। जानकारी के बाद थाना प्रभारी निरीक्षक राजेन्द्र मिश्रा मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया। जहां मामले को संदिग्ध मानते हुए एसपी धर्मवीर सिंह को अवगत कराया गया। एसपी ने फारेंसिंक एक्सपर्ट डॉ. आरपी शुक्ला को मौके पर बुलाया है।जानकारी के मुताबिक अशोक चौधरी पिता शंकर चौधरी (35) निवासी डाडी थाना मैहर अपने रिश्तेदारी में उचेहरा आया था। वह चौधरी मोहल्ला स्थित कार्यक्रम में रविवार को पूरा दिन रहा। फिर शाम को सभी लोग पटपरिया नाले में शराब पार्टी करने चले गए। इसी दौरान किसी रिश्तेदार ने देर रात गला रेतकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद आरोपी वहां से भाग गए। सोमवार सुबह नदी की ओर शौच करने आए लोगों ने शव देखकर पुलिस को सूचना दी। जानकारी के बाद पहुंची उचेहरा पुलिस ने मोहल्ले के लोगों से पूछताछ कर युवक की शिनाख्त अशोक चौधरी पिता शंकर चौधरी निवासी डाडी के रूप में की।रिश्तेदारों पर ही शकपुलिस को मृतक के रिश्तेदारों ने बताया कि शाम तक सभी साथ में थे, लेकिन कब पार्टी करने चले गए और हत्या हो गई। उन्हें नहीं पता। ये बात किसी को पच नहीं रही थी। ऐसे में थाना प्रभारी राजेन्द्र मिश्रा ने घटनाक्रम को एसपी धर्मवीर सिंह से बताया था। खुद एसपी घटनास्थल पर पहुंचे है। साथ ही, रीवा से एफएसएल टीम के वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी डॉ. आरपी शुक्ला को मौके पर बुलाया। फारेंसिक जांच में सामने आया है, पार्टी के बाद ही गला रेत कर हत्या की गई है।
Source: Dainik Bhaskar June 07, 2021 06:38 UTC