4 घंटे की मशक्कत के बाद कुएं से निकाला शव: सालों पुराने जर्जर कुएं में 200 फीट की ऊंचाई से गिरने से वृद्ध का सिर फटा, हाथ-पैर टूटे - News Summed Up

4 घंटे की मशक्कत के बाद कुएं से निकाला शव: सालों पुराने जर्जर कुएं में 200 फीट की ऊंचाई से गिरने से वृद्ध का सिर फटा, हाथ-पैर टूटे


Hindi NewsLocalRajasthanPali20 Years Ago, The Old Man Fell In The Well Of 200 Feet Deep In Which His Brother Died After Falling, The Search Continues4 घंटे की मशक्कत के बाद कुएं से निकाला शव: सालों पुराने जर्जर कुएं में 200 फीट की ऊंचाई से गिरने से वृद्ध का सिर फटा, हाथ-पैर टूटेपाली। 5 घंटे पहलेकॉपी लिंकसोजत। मौके पर रेस्क्यू टीम वृद्ध का शव कुएं से निकालते हुए।सोजत थाना क्षेत्र के माली बेरा रेतिया में सोमवार सुबह कुएं में मोटर उतारने के दौरान अचानक रस्सा टूटने से 200 फीट गहरे कुएं में गिरे वृद्ध का शव आखिरकार चार घंटे की मशक्कत के बाद निकाला जा सका। 200 फीट गहरे कुएं में ऊंचाई से गिरने से मृतक का सिर फट गया तथ हाथ-पांव टूट गए। पुलिस ने मृतक का शव अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया।जानकारी के अनुसार सोजत सिटी के निकट माली बेरा रेतिया में सुबह करीब नौ बजे 70 वर्षीय केवलराम पुत्र पुखाराम माली रस्से के सहारे मोटर कुएं में उतार रहे थे। इस दौरान अचानक रस्सा टूट गया जिससे उनका भी संतुलन बिगड़ा ओर वे सीधे कुएं में गिर गए। आवाज सून परिजन व आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे लेकिन तब तक वृद्ध कुएं में डूब चुके थे। सूचना पर सोजत पुलिस भी मौके पर पहुंची।20 साल पहले इसी कुएं में गिरने हुई थी वृद्ध के भाई की मौतग्रामीणों के अनुसार करीब 20 वर्ष पूर्व इसी कुएं में हादसे के दौरान गिरने से शंकरलाल माली की मौत हो गई थी। अब सोमवार को केवलराम कुएं में मोटर उतारने के दौरान रस्सा टूटने से कुएं में गिरकर डूब गए। पुलिस ने क्रेन के सहारे उनकी तलाश में लोगों को उतारा हैं।मंगवानी पड़ी दूसरी क्रेनराजू वाल्मीकि व ओमप्रकाश सीरवी क्रेन के जरिए वृद्ध की तलाश में कुएं में उतरे लेकिन कुआं गहरा होने के कारण वे पानी तक नहीं पहुंच सके। ऐसे में उन्हें वापस कुएं से बाहर निकाला तथा दूसरी लम्बी क्रेन मौके पर मंगवाने के प्रयास शुरू किए। मास्टर गणपत व घनश्याम वाल्मीकि कुएं के बाहर खड़े रहे। चारों ने मिलकर वृद्ध का शव कुएं से निकलाने में सराहनीय योगदान दिया।मौके पर जुटी लोगों की भीड़हादसे की जानकारी मिलते ही आस-पास रहने वाले लोग मौके पर एकत्रित हो गए। जिन्हें पुलिस ने सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए दूर-दूर खड़े रहने की हिदायत दी।परिजनों को रो-रो कर बुरा हालपुलिस कुएं में वृद्ध की तलाश में जुटी रही। इधर अनहोनी के डर से वृद्ध के परिजन रोने लग गए। उनकी आंखों से आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे थे। परिजन व पड़ोसी उन्हें सांत्वना देते नजर आए।


Source: Dainik Bhaskar June 07, 2021 06:27 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...