सतना में चोरों ने फिर चटकाए ताले: ट्रेडर्स की दुकान से साढ़े तीन लाख चोरी, पुलिस बोली यह नामुमकिन - News Summed Up

सतना में चोरों ने फिर चटकाए ताले: ट्रेडर्स की दुकान से साढ़े तीन लाख चोरी, पुलिस बोली यह नामुमकिन


Hindi NewsLocalMpSatnaThree And A Half Lakh Stolen From Traders' Shop, Police Said It Is Impossibleसतना में चोरों ने फिर चटकाए ताले: ट्रेडर्स की दुकान से साढ़े तीन लाख चोरी, पुलिस बोली यह नामुमकिनसतना 7 घंटे पहलेकॉपी लिंकबदखर की जय मां ट्रेडर्स में हुई साढ़े तीन लाख की चोरीसतना पुलिस लाख दावा करें कि वो चोरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रही है, लेकिन चोर पुलिस की हर मुहिम को धता बताते हुए खुलेआम चेतावनी दे रहे हैं। ताजा मामला कोलगवां थाना क्षेत्र के बाबूपुर चौकी अंतर्गत आने वाले ग्राम बदखर का है जहां पर चोरों ने एक ट्रेडर्स की दुकान के ताले चटकाकर कैश काउंटर से साढ़े तीन लाख रुपये चोरी कर लिए। वहीं पुलिस को चोरी का मामला संदिग्ध लग रहा है।जानकारी के मुताबिक जय मां ट्रेडर्स नाम की दुकान चलाने वाले विकास पांडेय ने बताया कि वो शुक्रवार रात 9 बजे दुकान बंद करके घर चले गए थे। शुक्रवार को एक ग्राहक से बिल्डिंग मैटेरियल की पुरानी उधारी के 4 लाख में से 3.50 हजार रुपये आएं। साढ़े 3 लाख रुपए मैं काउंटर में ही रखकर, बाकी के हिसाब के लिए दुकान बंद कर उन ग्राहक के घर चला गया था, हिसाब बनाते बनाते 11:30 बज गए। इसलिए सीधे अपने घर चले गए। अगले दिन सुबह 9 बजे जब दुकानखोलने पहुंचा तो दुकान का ताला टूटा हुआ था। मैंने तुरंत कैश काउंटर चेक किया। जिसमें रखे पैसे गायब थे। मैने तुरंत इसकी सूचना मैंने बाबूपुर चौकी पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंची। जांच-पड़ताल के बाद बाबूपुर चौकी प्रभारी का कहना है कि दुकान के ताले टूटे मिले हैं। साढ़े तीन लाख रुपये चोरी होने का मामला संदिग्ध है। कबाड़े की दुकान में 10-20 हजार से ज़्यादा पैसा नहीं रखा होता। हमने दुकान के अंदर बाहर पड़ताल की है हमें कुछ भी संदिग्ध नहीं लगा।10-15 दिन पहले गांव के लड़कों ने शराब पीकर किया था पथरावदुकान संचालक विकास पांडेय ने बताया कि गांव के कुछ शराबी लड़को ने 10-15 दिन पहले दुकान के बाहर शराब पीकर पथराव किया था जिसका मेरे साथी विनीत चतुर्वेदी ने विरोध किया तो उनसे भी गाली गलौच की थी।सतना से सुहृद तिवारी की रिपोर्ट


Source: Dainik Bhaskar July 10, 2021 09:33 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...