सड़क हादसे में 1 की मौत, 5 घायल: भोजपुर में आरा-अरवल मार्ग पर ऑटो पलटने से 1 की मौत, 5 जख्मी, मुआवजे को लेकर सड़क जाम - News Summed Up

सड़क हादसे में 1 की मौत, 5 घायल: भोजपुर में आरा-अरवल मार्ग पर ऑटो पलटने से 1 की मौत, 5 जख्मी, मुआवजे को लेकर सड़क जाम


Hindi NewsLocalBiharONE Man Died And Many Injured In Road Accident; Bihar Road Accidentसड़क हादसे में 1 की मौत, 5 घायल: भोजपुर में आरा-अरवल मार्ग पर ऑटो पलटने से 1 की मौत, 5 जख्मी, मुआवजे को लेकर सड़क जामभोजपुर 4 घंटे पहलेकॉपी लिंकसड़क हादसे में युवक की मौत के बाद सड़क जाम।भोजपुर जिले के आरा-अरवल मुख्य मार्ग पर गुलजारपुर के समीप शनिवार की रात अनियंत्रित होकर सवारी से भरी ऑटो पलट गई। हादसे में ऑटो पर सवार एक अधेड़ की मौत हो गई। जबकि ऑटो पर सवार पांच अन्य लोग जख्मी हो गए। इलाज के लिए नारायणपुर पीएचसी ले जाने के दौरान रास्ते में ही एक शख्स ने दम तोड़ दिया। हादसे के बाद लोगों ने करीब एक घंटे तक सड़क जाम रखा।मुआवजे की रकम देने के बाद जाम हटासड़क हादसे के बाद लोगों के बीच अफरा-तफरी का आलम रहा। वहीं, दूसरी ओर घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर करीब 1 घंटों तक एकवारी गांव के समीप सड़क जाम कर दिया। सड़क जाम होने के कारण घंटों आवागमन बाधित रहा एवं वाहनों की लंबी कतारें लग गई। घटना की सूचना मिलते ही सहार प्रखंड के सीईओ एवं सहार थाना इंचार्ज अपने दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस के काफी मशक्कत करने के बाद लोगों को समझा-बुझाकर एवं मुआवजे की रकम को देकर जाम को हटवाया।घर में बेटी की थी शादीपुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया।जानकारी के अनुसार मृतक सहार थाना क्षेत्र के एकवारी गांव निवासी स्व.गणेश साह के 55 वर्षीय पुत्र रामनाथ साह है। मृतक की लड़की की शादी होने वाली थी। उसी सिलसिले से वह शादी का सामान खरीदने के लिए उसी थाना क्षेत्र के खैरा बाजार गए थे।जब वह सामान लेकर रात में वापस ऑटो से अपने गांव लौट रहे थे। इसी बीच गुलजारपुर के समीप ऑटो अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई। नारायणपुर पीएचसी में चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है।


Source: Dainik Bhaskar June 13, 2021 08:03 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...