Dolly Khanna: डॉली खन्ना के 15000 रुपये एक साल में कैसे बन गए 1,17,000 रुपये - News Summed Up

Dolly Khanna: डॉली खन्ना के 15000 रुपये एक साल में कैसे बन गए 1,17,000 रुपये


एक हफ्ते में 45 फीसदी रिटर्न वित्त वर्ष 2020-21 में Butterfly Gandhimathi Appliances का शुद्ध मुनाफा करीब 11 गुना बढ़ा है। डॉली खन्ना की यह पसंदीदा 36.7 करोड़ रुपये शुद्ध मुनाफा कमाने में सफल रही है। बटरफ्लाई गांधीमठी (Butterfly Gandhimathi) ने टैक्स चुकाने के बाद 9.9 करोड रुपये का मुनाफा कमाया है। Butterfly Gandhimathi के वित्त वर्ष 2021 की चौथी तिमाही के नतीजे जारी करने के बाद यह जानकारी मिली है। एक साल पहले की इसी अवधि में Butterfly Gandhimathi को 7.6 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था। इसके बाद एक हफ्ते में बटरफ्लाई गांधीमठी (Butterfly Gandhimathi) अप्लायंसेज के शेयर में 45 फ़ीसदी की तेजी दर्ज की गई है।डॉली खन्ना की पसंद साल दर साल आधार पर बटरफ्लाई गांधीमठी (Butterfly Gandhimathi ) का रेवेन्यू ग्रोथ 206 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। कोरोनावायरस संकट के दौर में लोगों ने work-from-home करना शुरू कर दिया है और hotel-restaurant बंद होने की वजह से घर में खाना पकाने का ट्रेंड बढ़ा है। इस वजह से Butterfly Gandhimathi के कारोबार में काफी सुधार दर्ज किया गया है। वित्त वर्ष 2021 की चौथी तिमाही में बटरफ्लाई गांधीमठी (Butterfly Gandhimathi) का ग्रॉस मार्जिन 41 फ़ीसदी रहा है।डॉली की 1.6% हिस्सेदारी बटरफ्लाई गांधीमठी अप्लायंसेज (Butterfly Gandhimathi Appliances) का शेयर पिछले एक साल में 7.5 गुना चढ़ चुका है। अगर किसी ने पिछले साल Butterfly Gandhimathi के शेयर में 15,000 रुपये लगाए होते तो यह निवेश आज बढ़कर 1,17,586 रुपये हो गया होगा। पिछले साल 22 मई को Butterfly Gandhimathi के शेयर का भाव 98.65 रुपये था।मई के आखिरी हफ्ते में Butterfly Gandhimathi के शेयर का भाव 923.85 रुपये पर पहुंच गया था। इस कंपनी में दिग्गज निवेशक डॉली खन्ना की इस साल मार्च के अंत में 1.6 फीसदी हिस्सेदारी थी। उनके पास इस कंपनी के 2,85,050 शेयर थे।कंपनी को कारोबार बढ़ने की उम्मीद बटरफ्लाई गांधीमठी अप्लायंसेज (Butterfly Gandhimathi Appliances) को उम्मीद है कि चालू वित्त वर्ष में उसका रेवेन्यू 10 फ़ीसदी बढ़ सकता है। ऐसे ही बटरफ्लाई गांधीमठी के एबिटडा मार्जिन में 25 बेसिस प्वाइंट का इजाफा हो सकता है। पिछले एक साल में बटरफ्लाई (Butterfly Gandhimathi ) के शेयर में आई शानदार तेजी के बावजूद इसमें निवेश की सलाह दी जा रही है। ब्रोकरेज फर्म ICICI Securities ने कहा है कि Butterfly Gandhimathi कंपनी ने लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है। उसने Butterfly Gandhimathi के शेयर का टार्गेट प्राइस 1,000 रुपये बताते हुए इसे खरीदने की सलाह दी है।


Source: Navbharat Times June 13, 2021 07:52 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...