सज्जन वर्मा ने भाजपा नेता के लिए प्रचार करने पर गोविंदा को घेरा, कहा- ऐसे लोगों का ईमान नहीं होताइंदौर, एएनआइ। कांग्रेस की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रहीं है। पार्टी के ही नेता कभी बयान देकर तो कभी कुछ करके उसके लिए मुसीबत का कारण बन रहे हैं। इस कड़ी में अब एक और नाम जुड़ गया है।शनिवार को बॉलीवुड अभिनेता और कांग्रेस के पूर्व सांसद गोविंदा ने महाराष्ट्र में भाजपा नेता चैनसुख मदनलाल संचेती के लिए प्रचार किया। मध्य प्रदेश के मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने इसके लिए गोविंदा की आलोचना की। सज्जन ने आरोप लगाया कि 'ऐसे लोगों का कोई ईमान नहीं होता।'सज्जन ने इस दौरान कहा, 'ये पैसे के लिए काम करते हैं। यदि आप उन्हें अधिक पैसा देते हैं, तो वे आपके लिए मंच पर नाचेंगे और अगर कोई और उन्हें अधिक पैसे देता है तो वे उसके मंच पर नाचने करने के लिए आपके मंच को छोड़ देंगे।'आइकन को हटाने में ज्यादा समय नहीं लगेगावर्मा ने गोविंदा से भाजपा नेता के लिए चुनाव प्रचार के बारे में पूछे जाने पर एएनआइ को बताया, 'कांग्रेस सरकार ने उन्हें मध्य प्रदेश का आइकन बनाया था, लेकिन इस तरह के आइकन को हटाने में ज्यादा समय नहीं लगेगा।'रिपोर्ट के अनुसार, सितंबर में मध्य प्रदेश के मंत्री पीसी शर्मा ने मध्य प्रदेश की परंपराओं और पर्यटन स्थलों को बढ़ावा देने के लिए गोविंदा को ब्रांड एंबेसडर बनाया था।संचेती के साथ दिखाई दिए गोविंदाअभिनेता और पूर्व कांग्रेस सांसद, गोविंदा ने शनिवार को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव प्रचार के आखिरी दिन मलकापुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के उम्मीदवार, चैनसुख मदनलाल संचेती के लिए प्रचार किया। गोविंदा ओपेन जीप में संचेती के साथ दिखाई दिए।बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता ने यहां एक रोड शो के दौरान जनता का अभिवादन किया। यही कारण था कि गोविंदा पर सज्जन भड़क गए और उन्हें काफी खरी-खोटी सुनाई। संचेती के समर्थन में बाइक, कार और पैदल कई लोग शामिल हुए। महाराष्ट्र में विधानसभा विधानसभा की 288 सीटों पर 21 अक्टूबर को चुनाव होगा और इसके परिणाम 24 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे।Posted By: Taniskअब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप
Source: Dainik Jagran October 20, 2019 02:26 UTC