सख्त लॉकडाउन का असर: थम गए रोडवेज के पहिए, सूना हो गया बस स्टैंड, 24 मई के बाद ही तय हो पाएगा कि रोडवेज कब सड़कों पर दौड़ेगी - News Summed Up

सख्त लॉकडाउन का असर: थम गए रोडवेज के पहिए, सूना हो गया बस स्टैंड, 24 मई के बाद ही तय हो पाएगा कि रोडवेज कब सड़कों पर दौड़ेगी


Hindi NewsLocalRajasthanSikarThe Wheels Of The Roadways Have Stopped, The Bus Stand Has Become Deserted, Only After May 24 Will It Be Decided When The Roadways Will Run On The RoadsAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐपसख्त लॉकडाउन का असर: थम गए रोडवेज के पहिए, सूना हो गया बस स्टैंड, 24 मई के बाद ही तय हो पाएगा कि रोडवेज कब सड़कों पर दौड़ेगीसीकर 12 घंटे पहलेकॉपी लिंकसूना पड़ा सीकर का बस स्टैंड।संक्रमण काल में सवारियों को लेकर जा रही रोडवेज के पहिए आज थम गए। रोडवेज बस स्टैंड आज सूना रहा। दरअसल सख्त लॉकडाउन की आज से शुरूआत हुई है। सरकार ने कोरोना की दूसरी लहर के बाद पहली दफा पब्लिक ट्रांसपोर्ट को बंद किया है। अब 24 मई के बाद तय होगा कि रोडवेज कब से चालू होगी।कोरोना का संक्रमण तेज होने के साथ ही आवागमन प्रभावित हो रहा था। हालांकि रोडवेज ऐसे लोगों को अपने ठिकानों पर ले जा रही थी जो किसी न किसी वजह से घर से दूर थे। अब सख्त लॉकडाउन में सार्वजनिक परिवहन को बंद कर दिया गया है। ऐसे में रोडवेज बस स्टैंड सूना हो गया है।सभी बसों को डिपो में खड़ा करवा दिया गया है। चालक परिचालकों को वैक्सीन लगवाने के लिए कह दिया गया है। डिपो मैनेजर ने बताया कि जब से स्वअनुशासन की शुरूआत हुई तभी से सवारियों की संख्या में कटौती होना शुरू हो गई थी। कई गाड़ियां तो यात्री नहीं होने की वजह से निरस्त करनी पड़ी। हालांकि लोकल सवारियों के कारण रोडवेज चल रही थी। करीब 60 से अधिक गाड़ियां अब डिपो में खड़ी है।


Source: Dainik Bhaskar May 10, 2021 08:05 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */