WTC फाइनल के लिए टीम इंडिया में जड़ेजा-बुमराह की वापसी पर कई बाहर, 4 युवा भी टीम के साथ जाएंगेRizwan Noor Khanवर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के साथ अगले महीने होने वाला है। मुकाबले के लिए टीम इंडिया ने 20 सदस्यीय टीम का ऐलान कर चुका है। टीम के साथ 4 युवा प्लेयर्स को भी इंग्लैंड जाने का मौका मिल रहा है। फाइनल के बाद टीम इंडिया इंग्लैंड के साथ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज भी खेलेगी। टीम स्कवॉड में रविंद्र जड़ेजा, जसप्रीत बुमराह की वापसी हुई है तो कुछ प्लेयर्स को बाहर रखा गया है।18 जून से टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनलटीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल होना है। यह मुकाबला 18 से 22 जून तक इंग्लैंड के साउथम्प्टन में खेला जाएगा। फाइनल में सबसे न्यूजीलैंड पहुंची थी। इसके बाद भारत ने दिसंबर 2020 में टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड को करारी शिकस्त देकर उसे और ऑस्ट्रेलिया को फाइनल की रेस से बाहर किया था।3 प्लेयर्स की वापसी औश्र 3 टीम से बाहरफाइनल मुकाबले के लिए टीम इंडिया स्क्वॉड में 20 प्लेयर्स को जगह मिली है। इंजरी से रिकवर हुए रविंद्र जड़ेजा को टेस्ट सीरीज के लिए क्वॉड में रखा गया है। इसके अलावा जसप्रीत बुमराह और हनुमा विहारी की भी वापसी हुई। वहीं, ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और रिस्ट स्पिनर कुलदीप यादव और तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को स्क्वॉड में जगह नहीं मिली है।स्कवॉड में 20 धुरंधरों को मिली जगहटीम के बल्लेबाजी के शीर्ष क्रम में शुभमन गिल, मयंक अग्रवाल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्या रहाणे, हनुमा विहारी और रिषभ पंत को रखा गया है। जबकि, गेंदबाजी आक्रमण में ईशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव को रखा गया है। स्पिन गेंदबाजी आक्रमण आर अश्विन, रविंद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर संभालेंगे।केएल राहुल और साहा की फिटनेस बनी रोड़ा20 सदस्यीय दल में शीर्ष क्रम के बल्लेबाज केएल राहुल और विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा को जगह मिली है। लेकिन, दोनों प्लेयर्स फिटनेस चिंता का विषय है। आईपीएल में केएल राहुल चोटिल हो गए थे, जबकि रिद्धिमान साहा पिछले दिनों कोरोना संक्रमित पाए गए थे। केएल राहुल 2 साल से प्लेइंग इलेवेन का हिस्सा बनने का इंतजार कर रहे हैं। साहा ने पिछला टेस्ट ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दिसंबर 2020 में खेला था।4 युवा प्लेयर्स भी स्क्वॉड का हिस्सा बनेटीम स्कवॉड के साथ 4 युवा प्लेयर्स भी इंग्लैंड जाएंगे। बीसीसीआई ने इन चारों प्लेयर्स को स्टैंडबाइ पर स्कवॉड में शामिल किया है। आवेश खान को आईपीएल शानदार गेंदबाजी के चलते इंग्लैंड जाने का मौका मिल रहा है। वहीं, स्टैंडबाइ प्लेयर्स में अभिमन्यु ईश्वरन, प्रसिद्ध कृष्णा और अर्जन नागवासवल्ला भी शामिल हैं। चारों खिलाड़ी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल और इंग्लैंड के साथ 4 अगस्त से शुरू होने वाली 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में स्टैंडबाइ प्लेयर्स रहेंगे।…NextICYMI – A look at #TeamIndia's squad for the inaugural ICC World Test Championship (WTC) final and the five-match Test series against England. 👇 Standby players: Abhimanyu Easwaran, Prasidh Krishna, Avesh Khan, Arzan Nagwaswalla pic.twitter.com/17J050QVT3 — BCCI (@BCCI) May 7, 2021ये भी पढ़ें : टी20 क्रिकेट की रन मशीन हैं ये 4 बल्लेबाजIPL Tally: बाउंड्री जड़ने में सबसे आगे DC का बल्लेबाजIPL : रैना, धोनी, कोहली और गिलक्रिस्ट के नाम खास रिकॉर्ड3 महीने में 15 क्रिकेटर कोरोना पॉजिटिव, सचिन भी शामिलआईपीएल में कब कौन सा मैच किसके साथ होगा, देखें फुल शिड्यूल
Source: Dainik Jagran May 10, 2021 08:02 UTC