संभाजी भिड़े ने कहा- UNGA में पीएम मोदी की बुद्ध वाली टिप्पणी गलत क्योंकि... - News Summed Up

संभाजी भिड़े ने कहा- UNGA में पीएम मोदी की बुद्ध वाली टिप्पणी गलत क्योंकि...


खास बातें संभाजी भिड़े ने कहा- पीएम मोदी की बुद्ध वाली टिप्पणी गलत कहा- आज की दुनिया के लिए 'उपयोगी नहीं' उनकी सीख दुनिया को वर्तमान समय में शांति का संदेश नहीं चाहिए- भिड़ेविवादास्पद दक्षिणपंथी नेता संभाजी भिड़े (Sambhaji Bhide) ने रविवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) की भगवान बुद्ध वाली टिप्पणी 'गलत' थी क्योंकि उनकी सीख आज की दुनिया के लिए 'उपयोगी नहीं' है. राष्ट्रों को आतंकवाद के खिलाफ एक संयुक्त लड़ाई के लिए प्रेरित करते हुए, उन्होंने कहा था कि भारत ने दुनिया को बुद्ध के शांति के संदेश दिए हैं. भिड़े ने सांगली में एक कार्यक्रम में दावा किया कि दुनिया को वर्तमान समय में शांति का संदेश नहीं चाहिए जो बुद्ध ने अपने उपदेश में दिया था. हमने दुनिया को युद्ध नहीं बुद्ध दिया : UNGA में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संदेशउन्होंने कहा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह (बुद्ध का उल्लेख) करके गलती की. हमने दुनिया को बुद्ध दिया लेकिन यह (बुद्ध का शांति और सहिष्णुता का संदेश) अब उपयोगी नहीं है.


Source: NDTV September 30, 2019 01:18 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...