संबोधन / पीएम मोदी ने व्यापारियों को बताया सच्चा मौसम वैज्ञानिक, कहा-इन्हें सबकुछ पहले से तय करना होता है - News Summed Up

संबोधन / पीएम मोदी ने व्यापारियों को बताया सच्चा मौसम वैज्ञानिक, कहा-इन्हें सबकुछ पहले से तय करना होता है


मेरी सरकार ने 5 साल में आपके जीवन को सुगम बनाने का काम किया, पीएम मोदीकांग्रेसी जमाखोरियों ने महंगाआ का फायदा उठाया, पीएम मोदीनई दिल्ली. पीएम मोदी ने दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में व्यापारी महासम्मेलन को संबोधित किया। पीएम मोदी ने व्यापारी को सच्चे मौसम विज्ञानी करार दिया और कहा कि ईमानदार व्यपारियों को डरने की जरुरत नहीं है। उन्होने कहा कि मेरी सरकार ने 5 साल में आपके जीवन को सुगम बनाने का काम किया। इसके साथ ही पीएम मोदी ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेसी जमाखोरियों ने महंगाई का फायदा उठाया और व्यापारियों को बदनाम करने का काम किया।चुनाव के बीच में व्यापारियों को किया संबोधिततालकटोरा स्टेडियम में दिल्ली सहित देश भर के इकट्ठा हुए हैं। यह जानकारी कॉन्फ़ेडरेशन ऑफ़ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीन खंडेलवाल ने दी। उन्होंने कहा कि ऐसे समय में जब चुनाव प्रचार काफी तेज है। प्रधानमंत्री का व्यापारियों को सम्बोधित करना बेहद महत्वपूर्ण है। भाजपा ने अपने चुनाव संकल्प पत्र में व्यापारियों के अनेक बुनियादी मुद्दों को शामिल कर काफी हद तक व्यापारियों को अपने पक्ष में मोड़ने की सफल कोशिश की है। व्यापारी प्रधानमंत्री से अपने लिए और अभी अधिक सुविधाएं सुनने की अपेक्षा कर रहे है।22 अप्रैल से शुरू होगा कानाफूसी अभियानखंडेलवाल ने कहा की कैट आगामी 22 अप्रैल से दिल्ली में एक "कानाफूसी अभियान " शुरू करेगा जिसके अंतर्गत व्यापारी अपने उपभोक्ताओं को और जिनसे सामान खरीदते हैं उनको उस पार्टी के बारे में समर्थन और मतदान करने का आग्रह करेंगे जिसका निर्णय शीघ्र ही कैट का केंद्रीय नेतृत्व लेने वाला है! इससे दिल्ली सहित देश भर में उस पार्टी के बार्रे में व्यापारी एक सकारात्मक माहौल बनाएंगे।


Source: Dainik Bhaskar April 19, 2019 13:24 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */