Dainik Bhaskar Apr 21, 2019, 09:51 PM ISTसिनेमन ग्रैंड होटल में हमलावर का नाम मोहम्मद आजम मोहम्मद दर्ज, वह एक रात पहले ही आया थाकोलंबो में प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे के घर के पास स्थित है सिनेमन ग्रैंडपुलिस प्रमुख पुजुत जयसुंदरा ने 10 दिन पहले दी थी चरमपंथी संगठन के फिदायीन हमले की चेतावनीकोलंबो. श्रीलंका में रविवार को तीन चर्चों और चार होटलों समेत 8 जगहों पर धमाके हुए। इसमें 207 लोग मारे गए। फाइव स्टार होटल सिनेमन ग्रैंड के मैनेजर के मुताबिक, धमाका करने के पहले आत्मघाती हमलावर नाश्ते के लिए धैर्यपूर्वक लाइन में लगा था।मैनेजर ने यह भी बताया, "मोहम्मद आजम मोहम्मद नाम का आदमी प्लेट लिया हुआ था। वह एक रात पहले ही होटल में आया था। धमाका होते ही चीख-पुकार मच गई लेकिन हमने बिना वक्त गंवाए घायलों को अस्पताल पहुंचा दिया। हमारे यहां धमाके में 20 लोग गंभीर रूप से जख्मी हुए थे।"तुरंत होटल पहुंच गए थे कमांडोसिनेमन ग्रैंड प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे के घर के पास स्थित है। लिहाजा स्पेशल टास्क फोर्स के कमांडो तुरंत वहां पहुंच गए। उधर, शांगरी-ला होटल के चश्मदीदों ने बताया कि उन्होंने दो धमाकों की तेज आवाज सुनी थी। होटल स्टाफ ने कुछ लोगों के मारे जाने की बात कही लेकिन मृतकों की संख्या के बारे में तुरंत नहीं बताया।शांगरी-ला में 9 बजे धमाका हुआशांगरी-ला होटल ने बयान में कहा कि हमारे टेबल वन रेस्त्रां में सुबह करीब 9 बजे धमाका हुआ। हमले से हम सदमे में हैं। मृतकों के परिवारों के साथ हमारी संवेदनाएं हैं। किंग्सबरी होटल ने भी अपने फेसबुक पेज पर मृतकों के लिए दुख जताया। यह भी लिखा कि धमाकों के बाद घायलों को तुरंत इलाज के लिए ले जाया गया।पुलिस प्रमुख ने 10 दिन पहले दी थी चेतावनीश्रीलंका के पुलिस प्रमुख पुजुत जयसुंदरा ने 11 अप्रैल को चेतावनी देते हुए कहा था, ‘‘एक विदेशी खुफिया एजेंसी ने कहा है कि नेशनल थोहीथ जमात (एनटीजे) देश के प्रमुख चर्चों और कोलंबो के भारतीय उच्चायोग पर आत्मघाती हमले की साजिश रच रहा है।’’कट्टरपंथी संगठन है एनटीजेएनटीजे श्रीलंका का कट्टरपंथी मुस्लिम संगठन है। यह पिछले साल उस वक्त चर्चा में आया था जब उसने बुद्ध की मूर्तियों को तोड़ा था।पहले तीन धमाके होटलों में हुएपहला धमाका कोलंबो के कोच्चिकड़े स्थित सेंट एंथनी चर्च में हुआ, इसके बाद नेगोंबो के कतुवपितिया स्थित सेंट सेबेस्टियन चर्च और बट्टिकलोआ स्थित चर्च में धमाके हुए। इनके अलावा कोलंबो में शांगरी ला होटल, किंग्सबरी होटल और सिनमन ग्रैंड होटल में भी ब्लास्ट हुए। अस्पताल के सूत्रों के मुताबिक, कोलंबो में होटलों में हुए ब्लास्ट में करीब 45 लोग मारे गए। वहीं नेगोंबो चर्च में 90 और बट्टकलोआ में 27 लोग मारे गए।10 साल पहले हुआ था लिट्टे का खात्मालिबरेशन टाइगर्स ऑफ तमिल ईलम (एलटीटीई) की स्थापना वेलुपिल्लई प्रभाकरण ने 1976 में की थी। इसका मकसद उत्तर और पूर्व श्रीलंका में तमिल ईलम (तमिलों के लिए स्वतंत्र राज्य) बनाना चाहता था। 1983 से 2009 तक श्रीलंका गृहयुद्ध की चपेट में रहा। 25 जनवरी 2009 को लिट्टे के अंतिम इलाके मुल्लईतिवू को जीत लिया गया। 16 मई 2009 को तत्कालीन राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे ने 26 साल चले गृहयुद्ध और लिट्टे के खात्मे का ऐलान किया।
Source: Dainik Bhaskar April 21, 2019 09:49 UTC