Hindi NewsLocalRajasthanSriganganagarFace To Face In Car jeep, Three Killed, Three Injured, Accident Near Village Ganeshgarh Bus StandAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐपश्रीगंगानगर में तेज रफ्तार का कहर: कार-जीप में आमने-सामने की भिड़ंत, 3 की मौत, 3 घायल, गांव गणेशगढ़ के बस स्टैंड के पास हुआ हादसाश्रीगंगानगर (लालगढ़ जाटान) 14 घंटे पहलेकॉपी लिंकश्रीगंगागनर जिले के गणेशगढ़ के पास हादसे में क्षतिग्रस्त वाहन।जिला मुख्यालय के निकट गांव गणेशगढ़ के बस स्टैंड के पास रविवार शाम को कार और जीप की आमने-सामने की भिड़ंत में तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि तीन अन्य घायल हो गए। मृतकों में एक हनुमानगढ़, एक सूरतगढ़ तथा एक अन्य श्रीगंगानगर जिला मुख्यालय का निवासी है। मृतक और घायल हुए व्यक्ति एक ही कार में सवार थे। घटना के बाद जीप चालक जीप छोड़कर मौके से फरार हो गया।आमने-सामने हुई भिड़ंतप्राप्त जानकारी के अनुसार भिड़ंत आमने-सामने हुई। टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। जानकारी मिलते ही आसपास के लोग एकत्र हो गए और मृतक और घायलों को संभाला। शव श्रीगंगानगर के सरकारी अस्पताल की मॉर्चरी में रखवाए गए हैं, जबकि घायलों को श्रीगंगानगर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। कार सवार लोग कहां से आ रहे थे। इस बारे में अब तक जानकारी नहीं मिल पाई है। जीप किसकी है, इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है।तीन लोगों की मौके पर मौतहादसे में हनुमानगढ़ की ढिल्लों कॉलोनी की निवासी सरस्वती देवी अरोड़ा, सूरतगढ़ निवासी गौतम अरोड़ा और श्रीगंगानगर के प्रेमनगर निवासी आठ वर्षीय कृष्णा पुत्र विश्वविजय की मौके पर मौत हो गई। जबकि कार में सवार अनीता पत्नी विश्वविजय, मंडी 365 हेड के वार्ड छह निवासी सुरेंद्र पुत्र गोविंदलाल तथा हनुमानगढ़ की ढिल्लो कॉलोनी निवासी हेमराज अरोड़ा घायल हो गए। इस मामले में लालगढ़ जाटान पुलिस ने जांच शुरू की है।कंटेंट : काका सिंह
Source: Dainik Bhaskar May 09, 2021 16:04 UTC