शेयर बाजार ने हरे निशान में शुरू किया कारोबार, सेंसेक्स में 34 अंकों की तेजी-निफ्टी 11720 के पार - News Summed Up

शेयर बाजार ने हरे निशान में शुरू किया कारोबार, सेंसेक्स में 34 अंकों की तेजी-निफ्टी 11720 के पार


नई दिल्ली (बिजनेस डेस्क)। शुक्रवार के कारोबारी सत्र में भारतीय शेयर बाजार ने हरे निशान में शुरुआत की है। सुबह के 9 बजकर 16 मिनट पर सेंसेक्स 34 अंकों की तेजी के साथ 39,015 के स्तर पर और निफ्टी 2 अंकों के उछाल के साथ 11,726 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी 50 में शुमार 50 शेयर्स में से 33 हरे, 15 लाल और 2 बिना परिवर्तन के कारोबार कर रहे हैं। वहीं अगर इंडेक्स की बात करें तो निफ्टी का मिडकैप 0.42 फीसद की तेजी और स्मॉलकैप 0.29 फीसद की तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं। गौरतलब है कि गुरुवार के कारोबार में सेंसेक्स 50 अंकों की गिरावट के साथ 38981 के स्तर पर और निफ्टी 23 अंक टूटकर 11,724 के स्तर पर बंद हुआ था।सेक्टोरल इंडेक्स का हाल: आज के कारोबार में सुबह के साढ़े 9 बजे निफ्टी ऑटो 0.43 फीसद की तेजी, निफ्टी फाइनेंस सर्विस 0.52 फीसद की तेजी, निफ्टी एफएमसीजी 0.30 फीसद की गिरावट, निफ्टी आईटी 1.66 फीसद की गिरावट, निफ्टी मेटल 0.19 फीसद की तेजी, निफ्टी फार्मा 0.09 फीसद की गिरावट और निफ्टी रियलिटी 1.06 फीसद की तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं।वैश्विक बाजारों का हाल: आज के कारोबार में प्रमुथ एशियाई बाजारों ने मिली-जुली शुरुआत की है। सुबह के 9 बजकर 11 मिनट पर जापान का निक्केई 0.22 फीसद की गिरावट के साथ 22258 के स्तर पर, चीन का शांघाई 0.52 फीसद की तेजी के साथ 3078 पर, हैंगसेंग 0.19 फीसद की गिरावट के साथ 29886 पर और ताइवान का कॉस्पी 0.64 फीसद की गिरावट के साथ 2198 पर कारोबार कर रहा है। वहीं अगर अमेरिका के बाजार की बात करें तो बीते दिन डाओ जोंस 0.46 फीसद की गिरावट के साथ 26307 के स्तर पर, स्टैंडर्ड एंड पुअर्स 0.21 फीसद की गिरावट के साथ 2917 पर और नैस्डैक 0.16 फीसद की गिरावट के साथ 8036 पर कारोबार कर बंद हुआ था।Posted By: Praveen Dwivedi


Source: Dainik Jagran May 03, 2019 03:56 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */