Hindi NewsBusinessSouth Korea Warren Buffett; Kwon Joon, 12 year old Boy Earns 43 Percent By Investing In Stock MarketAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐपशेयर ट्रेडिंग के छोटे उस्ताद: दक्षिण कोरिया के 12 साल के बच्चे ने शेयर बाजार में पैसा लगाया, एक साल में 43% का रिटर्न मिलासियोल 13 घंटे पहलेकॉपी लिंकक्वान ने ऐसे समय में ट्रेडिंग शुरू की जब कोरिया का बाजार कोस्पी इंडेक्स दशक की सबसे बड़ी गिरावट के बाद रिकवर होना शुरू हुआ थादक्षिण कोरिया में हाल के समय में नाबालिग निवेशकों की संख्या बढ़ी है। एक ब्रोकर हाउस के पास 70 पर्सेंट अकाउंट ऐसे ही निवेशकों के हैंदक्षिण कोरिया में 12 साल का क्वान जू रिटेल शेयर ट्रेडिंग का उस्ताद बन गया है। उसने शेयर मार्केट में पैसा लगाकर पिछले साल 43% का फायदा कमाया है। क्वान ने शौकिया तौर पर पिछले साल शेयर बाजार में निवेश करना शुरू किया था। अब वह पेशेवर निवेशक बन गया है। उसका सपना दुनिया के सबसे बेहतरीन निवेशक वॉरेन बफे जैसा बनना है।दिन की शुरुआत कारोबारी खबरों से होती है12 वर्षीय क्वान के दिन की शुरुआत अब कारोबारी खबरों से होती है। पिछले साल क्वान ने अपनी मां को रिटेल ट्रेडिंग अकाउंट खोलने के लिए कहा। करीब 16.49 लाख रुपए की बचत का इस्तेमाल करते हुए उसने ट्रेडिंग शुरू की। इससे उसने पिछले साल 43% का रिटर्न हासिल किया। उसने ऐसे समय में ट्रेडिंग शुरू की, जब कोरिया का बेंचमार्क कोस्पी इंडेक्स दशक की सबसे बड़ी गिरावट के बाद रिकवर हो रहा था। क्वान ने बताया कि टीवी पर एक एक्सपर्ट कह रहा था कि यह मौका 10 सालों में एक बार आया है। उस पर विश्वास करने के अलावा मेरे पास कोई और चारा नहीं था।बड़ी कंपनियों के शेयर के साथ लांग टर्म निवेश की रणनीतिक्वान ने दक्षिण कोरिया के सबसे बड़े मैसेंजर ऐप ऑपरेटर काकाओ कॉरपोरेशन से लेकर दुनिया की सबसे बड़ी चिपमेकर सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स कॉरपोरेशन और हुंडई मोटर में निवेश किया। उसका कहना है कि वह शॉर्ट टर्म की बजाय लांग टर्म निवेश पर फोकस करना चाहता है। उसने अपना निवेश 10 से 20 साल तक बनाए रखने की बात कही। जब कोरोना महामारी के चलते स्कूल बंद हो गए तो उसने बाजार में गिरावट के दौरान ट्रेडिंग की शुरुआत की।क्वान की मां ने कहा, बेटे को बिजनेस की कोचिंग देंगेक्वान की मां कहती हैं कि शेयर मार्केट में निवेश करने में काफी तेजी आई है। इक्विटी बाजार में उतरने के लिए माता-पिता भी बच्चों को प्रेरित कर रहे हैं। मुझे आश्चर्य हो रहा है कि इस उम्र में बच्चों को कॉलेज जाना चाहिए या ट्रेडिंग करनी चाहिए। उन्होंने क्वान को ट्यूशन की बजाय बिज़नेस की कोचिंग लगाने का फैसला किया है। वे कहती हैं कि हम अब एक अलग दुनिया में रहते हैं। इसलिए बेहतर यह होगा कि हम सबसे अलग बनें और दिखें। अच्छी से अच्छी शिक्षा भी इस बात की गारंटी नहीं देती कि उससे बच्चों को नौकरी मिल जाएगी।कोरिया में बड़े पैमाने पर शेयर बाजार में निवेश कर रहे हैं बच्चेदक्षिण कोरिया में क्वान जैसे कई बच्चे हैं, जो शेयर मार्केट में निवेश कर रहे हैं। वे गिफ्ट, मिनी कार टॉयज के कारोबार और वेंडिंग मशीन से मिले पैसों से ब्लू चिप शेयरों में निवेश करते हैं। कोरोना के दौर में इनके निवेश से रिटेल ट्रेड में तेज वृद्धि हुई। पूरी दुनिया के शेयर बाजार पिछले साल मार्च से लेकर अब तक दोगुना के करीब बढ़ गए हैं। उस समय जिन लोगों ने निवेश किया, उनकी रकम आज दोगुनी हो गई है। साउथ कोरिया की सबसे रिटेल फ्रैंडली किवूम सिक्योरिटीज के 2 लाख 14 हजार 800 स्टॉक अकाउंट में से लगभग 70 पर्सेंट अकाउंट नाबालिगों के हैं।शेयर बाजार के निवेशकों में 2020 में दो तिहाई नाबालिगों की संख्यादक्षिण कोरिया में 2020 में जितना कारोबार हुआ, उसमें करीब दो-तिहाई टीनएजर्स या उनसे भी छोटी उम्र के निवेशक शामिल हैं। 2019 में कम उम्र के ऐसे निवेशकों की हिस्सेदारी 50% से भी कम थी। जनवरी 2021 में कोरिया में 15 से 29 साल के लोगों की बेरोजगारी दर बढ़कर 27 पर्सेंट के ऊपर पहुंच गई। यहां कॉलेज ग्रेजुएट्स के बाद रोजगार के पर्याप्त मौके नहीं हैं। इस कारण जल्द से जल्द कई लोग कमाई के अतिरिक्त विकल्प तलाश रहे हैं।
Source: Dainik Bhaskar February 11, 2021 00:45 UTC