Shareचीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग आज से दो दिनों के भारत दौरे पर आ रहे हैं, चिनफिंग और प्रधानमंत्री मोदी की आज तमिलनाडु के महाबलिपुरम में मुलाकात होगी, जिसके लिए तय प्रोटोकॉल की साझा रिहर्सल की गई. चीनी राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री मोदी की ये अनौपचारिक मुलाकात होगी. ऐसे में अनौपचारिक मुलाकातों का सबसे बड़ा संकट यही है कि इसमें बैठक के वास्तविक नतीजों का पता लगाना बहुत मुश्किल हो जाता है. बहरहाल माना जा रहा है कि इस मुलाकात में व्यापार, सुरक्षा, द्विपक्षीय मुद्दे और वैश्विक मुद्दों पर बात हो सकती है. इस मुलाकात के लिए सुरक्षा के तगड़े इंतजाम किए गए हैं.
Source: NDTV October 11, 2019 04:41 UTC