शीला दीक्षित: 3 बार मुख्यमंत्री, एक बार राज्यपाल और सांसद, अब मनोज तिवारी के खिलाफ ठोकेंगी ताल - News Summed Up

शीला दीक्षित: 3 बार मुख्यमंत्री, एक बार राज्यपाल और सांसद, अब मनोज तिवारी के खिलाफ ठोकेंगी ताल


शीला दीक्षित का राजनीतिक सफर15 साल तक दिल्ली की सत्ता पर काबिज रहने वालीं शीला दीक्षित इससे पहले 1984 से 89 तक वे कन्नौज (उप्र) से सांसद रह चुकी हैं. इस दौरान वे लोकसभा की समितियों में रहने के साथ-साथ संयुक्त राष्ट्र में महिलाओं के आयोग में भारत की प्रतिनिधि रहीं. हालांकि, 2013 में आम आदमी पार्टी के उफान में शीला दीक्षित की सरकार बह गई. कांग्रेस ने दिल्ली के लिए जारी की उम्मीदवारों की सूची, BJP के मनोज तिवारी के मुकाबले शीला दीक्षित को उताराशीला दीक्षित की पढ़ाईशीला दीक्षित का जन्म 31 मार्च, 1938 को पंजाब के कपूरथला में हुआ है. विनोद कांग्रेस के बड़े नेता और बंगाल के पूर्व राज्यपाल स्वर्गीय उमाशंकर दीक्षित के बेटे थे.


Source: NDTV April 22, 2019 07:05 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */