शिक्षा / भविष्य की चुनौतियों की तैयारी के लिए नए पाठ्यक्रम और करियर की उभरती नई संभावना पर सेमिनार संपन्न - News Summed Up

शिक्षा / भविष्य की चुनौतियों की तैयारी के लिए नए पाठ्यक्रम और करियर की उभरती नई संभावना पर सेमिनार संपन्न


Dainik Bhaskar May 16, 2019, 07:15 PM ISTश्री वैष्णव विद्यापीठ विश्वविद्यालय द्वारा आयोेेजित सेमिनार में विशेषज्ञों ने छात्रों को दी जानकारीइंदौर. कक्षा 12वीं और स्नातक के बाद करियर के लिए विषय चुनने की मुश्किल राह को आसान बनाने एवं छात्रों के संशय को दूर करने के मकसद से एक सेमिनार का आयोजन किया। श्री वैष्णव विद्यापीठ विश्वविद्यालय द्वारा आयोेेजित इस सेमिनार में खंडवा, बुरहानपुर, पेटलावद, देवास, धार, सेंधवा, बदनावर, हरदा, होशंगाबाद, पिपरिया ,शाजापुर, आगर मालवा, उज्जैन, ग्वालियर, गुना, महिदपुर, नागदा, रतलाम आदि शहरों के छात्रों ने हिस्सा लिया।सेमिनार में विश्‍वविद्यालय के कुलपति डॉ. उपिंदर धर ने कक्षा 12वीं के छात्रों को बताया कि अगर किसी प्रतियोगी परीक्षा में उनका चयन नहीं हुआ है तो उन्हें निराश होने की जरूरत नहीं है। वर्तमान में गणित एवं विज्ञान के क्षेत्र में कई ऐसे पाठ्यक्रम उपलब्ध हैं जिनमें आने वाले समय में काफी मांग होगी।इसमें डेटा साइंस, इंटरनेट ऑफ थिंग्स, रोबोटिक्स, एंटरप्राइज सिस्टम, आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस, एवियोनिक्स, रेल इंजीनियरिंग, फॉरेंसिक विज्ञान, वॉटर रिसोर्सेज इंजीनियरिंग आदि शामिल है।


Source: Dainik Bhaskar May 16, 2019 13:41 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */