गर्मी की छुट्टियों में क्‍वीन ऑफ हिल स्‍टेशन ऊटी का लीजिए आनंद, IRCTC का ये ऑफर है खास - News Summed Up

गर्मी की छुट्टियों में क्‍वीन ऑफ हिल स्‍टेशन ऊटी का लीजिए आनंद, IRCTC का ये ऑफर है खास


गर्मी की छुट्टियों में क्‍वीन ऑफ हिल स्‍टेशन ऊटी का लीजिए आनंद, IRCTC का ये ऑफर है खासनई दिल्ली (बिजनेस डेस्क)। तमिलनाडु में मौजूद ऊटी दक्षिण भारत का एक शानदार हिल स्टेशन है। ऊटी को क्वीन ऑफ हिल स्टेशन भी कहते हैं। निलगिरी डिस्ट्रिक्ट की राजधानी के नाम से मशहूर ऊटी गर्मियों और वीकेंड में बिट्रिश लोगों की सबसे पसंदीदा जगह हुआ करता था। यहां पर नीले पहाड़ हैं जो सैलानियों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं। आईआरसीटीसी इस समय ऊटी के लिए शानदार टूर पैकेज ऑफर कर रही है। इस खास पैकेज के जरिए आप गर्मी की छुट्टियों में ऊटी की सैर करके आ सकते हैं। आइए, IRCTC के इस ऑफर के बारे में विस्‍तार से जानते हैं।पैकेज की विस्‍तृत जानकारीपैकेज का नाम: लखनउ से बेंगलुरु- मैसूर- ऊटी- कूर्ग टूर पैकेजकवर्ड डेस्टिनेशन: बेंगलुरु, मैसूर, ऊटी और कूर्गट्रेवलिंग मोड: हवाई जहाजक्लास: कंफर्टयात्रा की तारीखें: 18 मई, 2019 और 8 जून, 2019मील प्लान: ब्रेकफास्ट और डिनरफ्लाइट की जानकारीप्रस्थान फ्लाइट कहां से प्रस्थान का समय पहुंचने का समय यात्रा की तारीखप्रस्थान 01 6ई-904 LKO-BLR 08:40 11:20 18.05.2019जी8-808 BLR-LKO 16:00 18:30 24.05.2019प्रस्थान 02 6ई-904 LKO-BLR 08:40 11:20 08.06.2019जी8-808 BLR-LKO 16:00 18:30 14.06.2019पैकेज का किरायाकंफर्ट ऑक्यूपेंसी कीमत (प्रति व्यक्ति)सिंगल 43,300 रुपयेडबल 33,700 रुपयेट्रिपल 31,900 रुपयेचाइल्ड (5-11 वर्ष) बेड के साथ 27,200 रुपयेचाइल्ड (5-11 वर्ष) बिना बेड 25,900 रुपयेपैकेज में शामिल चीजें:लखनऊ-बेंगलुरु-लखनऊ हवाई जहाज का इकोनॉमी क्लास में किराया।3 स्टार होटल में 6 रातों तक स्टेमील प्लान में 6 बार ब्रेकफास्ट और 6 बार डिनरट्रांसपोर्ट और घूमने के लिए एसी व्हीकलट्रेवल इंश्योरेंसटूर मैनेजरगोल्डन तिब्बत टेंपल का एंट्री चार्जसभी टैक्स शामिलटूर कैंसल करने पर पेनल्टी:शुरू होने से 21 दिन पहले 30 फीसद चार्ज देना होगा।शुरू होने से 21-15 दिन पहले 55 फीसद चार्ज देना होगा।शुरू होने से 14-8 दिन पहले 80 फीसद चार्ज देना होगा।शुरू होने से 7-0 दिन पहले 100 फीसद चार्ज देना होगा।लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एपPosted By: Sajan Chauhan


Source: Dainik Jagran May 16, 2019 13:33 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */