शाहीन बाग के प्रदर्शनकारियों से मिलने पहुंचे इरफान पठान? नहीं, यह विडियो कोलकाता का है - News Summed Up

शाहीन बाग के प्रदर्शनकारियों से मिलने पहुंचे इरफान पठान? नहीं, यह विडियो कोलकाता का है


irfan pathan kolkata video shared as he went to meet protestors at...दावाफेसबुक पेज ‘बोल कि “लब आज़ाद हैं तेरे” Shabnam’ से पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान का एक विडियो पोस्ट किया गया। विडियो में इरफान पठान एक गाड़ी में हैं और अपने फैन्स का अभिवादन कर रहे हैं। विडियो के साथ दावा किया गया है कि इरफान पठान दिल्ली के शाहीन बाग में हो रहे प्रदर्शन में पहुंचे और यह विडियो वहीं का है।विडियो के साथ कैप्शन लिखा गया, ‘एक ओर शेर आ लिए शाहीन बाग। नाम है Irfan Pathan’।पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखें।विडियो को इसी दावे के साथ कई अन्य फेसबुक यूजर्स ने भी शेयर किया है।सच क्या है? इरफान पठान का विडियो कोलकाता का है न कि दिल्ली के शाहीन बाग का। इसी महीने इरफान पठान कोलकाता गए थे। पश्चिम बंगाल के पूर्व खेल मंत्री मदन मित्रा ने भारतीय क्रिकेट में उनके योगदान के लिए इरफान को सम्मानित किया था।कैसे की पड़ताल? इरफान पठान ने अपने वेरिफाइड ट्विटर हैंडल से 14 जनवरी, 2020 को एक विडियो ट्वीट किया था। विडियो में इरफान चारों तरफ से अपने प्रशंसकों से घिरे दिख रहे हैं। हालांकि, यह विडियो खुद इरफान ने बनाया है इसलिए इसका ऐंगल अलग है। इरफान ने इस विडियो के साथ कैप्शन लिखा है, ‘मैं कभी नहीं जान पाऊंगा कि रिटायरमेंट क्या होती है। इस प्यार के लिए आप सभी का शुक्रिया।’ इरफान ने ट्वीट के साथ #Kolkata और #Karamhati जैसे हैशटैग भी लगाए।I will never know what retirement is… Thank you for all the love #kolkata #karamhati pic.twitter.com/F9XB6qj0UR — Irfan Pathan (@IrfanPathan) January 14, 2020इरफान के ट्वीट से हिंट लेकर हमने गूगल पर कुछ कीवर्ड्स सर्च किए तो हमारे सहयोगी EiSamay की रिपोर्ट भी मिली। इस रिपोर्ट के मुताबिक, इरफान पठान 14 जनवरी को कोलकाता पहुंचे थे। उन्हें तृणमूल कांग्रेस के नेता मदन मित्रा ने कोलकाता आने का न्योता दिया था।खुद मदन मित्रा ने भी अपने वेरिफाइड ट्विटर हैंडल से इरफान के कोलकाता पहुंचने के बाद की तस्वीरें शेयर की थी।Some beautiful moments with ex-India cricketer par excellence Irfan Pathan for Kamarhati Premier Knock-Out cricket tournament organised by Kamarhati Development Society. Truly a moment to cherish to meet the man who is grace and humbleness personified. pic.twitter.com/PCrGxyH1no — Citizen Madan Mitra| নাগরিক মদন মিত্র (@madanmitraoff) January 14, 2020इसके अलावा, हमें ऐसी कोई विश्वसनीय न्यूज रिपोर्ट नहीं मिली जिसमें इरफान पठान के शाहीन बाग पहुंचने या नागरिकता संशोधन कानून, 2019 के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों को समर्थन देने का जिक्र हो। हां, इरफान पठान ने जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्वविद्यालय के छात्रों पर पुलिस की कार्रवाई को लेकर ट्विटर पर चिंता जरूर जाहिर की थी। हालांकि, इसमें भी उन्होंने CAA या NRC को लेकर कुछ नहीं कहा था।Political blame game will go on forever but I and our country🇮🇳 is concerned about the students of #JamiaMilia #JamiaProtest — Irfan Pathan (@IrfanPathan) December 15, 2019निष्कर्षटाइम्स फैक्ट चेक ने पाया है कि पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान के कोलकाता के विडियो को दिल्ली में शाहीन बाग का बताकर गलत तरीके से शेयर किया जा रहा है।


Source: Navbharat Times January 27, 2020 11:48 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */