Hindi NewsLocalUttar pradeshBareillyShahjahanpur News Update: Three Thieves Arrested By Shahjahanpur Police In Shahjahanpurशाहजहांपुर में चोरों की सरदार महिला गिरफ्तार: यात्रियों के सामान पर करते थे हाथ साफ, रात में चोरों की सरदार महिला करती थी बंटवाराशाहजहांपुर 7 घंटे पहलेकॉपी लिंकपकड़े गये गैंग में शामिल महिला निगोही क्षेत्र की रहने वाली है। पूछताछ के दौरान उसने बताया कि परिवार में कोई नहीं है।उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में बीते कुछ महीनों से यात्रियों से चोरी और लूट के मामले बढ़ रहे थे। पुलिस को शिकायत मिलती लेकिन चोर कोसों दूर थे। पुलिस ने फिर मुखबिरों का जाल बिछाया इसके बाद तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया। जिसमे एक महिला भी शामिल है। पूछताछ में पता चला कि चोरों की सरदार महिला ही है।बेहद शातिर हैं चोर, घरों में भी लगाते थे सेंधपुलिस का कहना हैं कि यह गैंग बेहद शातिर है। यह रेलवे स्टेशन और रोडवेज बस अड्डे पर वारदात करते थे। सिर्फ इतना ही नहीं ये लोग घरों में भी सेंध लगाते थे। इनकी वारदातों के चलते सामान चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही थी। इनका शिकार ज़्यादातर वह यात्री बनते थे जो अकेले सफर करते हों। यह लोग उनके साथ ऑटो में सवार होते थे और मौका देखकर उनके सामान पर हाथ साफ कर देते थे। इनकी धर पकड़ के लिए पुलिस एक्टिव हुई। जिसके लिए रेलवे स्टेशन और बस अड्डे पर सादे कपड़ों में टीम तैनात की गई। मुखबिरों को भी काम पर लगाया गया। उन्हीं से पता चला कि गैंग की सरगना महिला हैं। और उस महिला के सामने ही चोरी के सामान को बांटा जाता हैं।महिला चोर के घर में कोई नहीं हैइंस्पेक्टर अशोक पाल ने बताया कि पकड़े गये गैंग में शामिल महिला निगोही क्षेत्र की रहने वाली है। पूछताछ के दौरान उसने बताया कि परिवार में कोई नहीं है। एसपी सिटी संजय कुमार ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर गैंग को पकड़ने के प्रयास शुरु हुए। फिर गैंग की सरगना राधा समेत कुनाल और सरताज को गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि वह लोग चोरी कर सारा सामान राधा को देते थे। पुलिस ने पूछताछ कर तीनों चोरों को जेल भेज दिया।
Source: Dainik Bhaskar June 07, 2021 07:52 UTC